यूपी राशन कार्ड डाउनलोड 2023: UP Ration Card Download

यूपी राशन कार्ड डाउनलोड 2023 UP Ration Card Download: क्या आप भी ऑनलाइन अपने राशन कार्ड को डाउनलोड करना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आप आसानी से ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल फोन की मदद से राशन कार्ड को डाउनलोड कर सकते है. बहुत से लोगो को यह पता नहीं था की हम ऑनलाइन किस प्रकार से राशन कार्ड को डाउनलोड कर सकते है. इस आर्टिकल में हम आपको यूपी राशन कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ सकते है.

यूपी राशन कार्ड डाउनलोड

यूपी राशन कार्ड डाउनलोड 2023

अपने राशन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको कहीं जाना नहीं है बल्कि आप ऑनलाइन खाद्द विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना राशन कार्ड को डाउनलोड कर सकते है. अगर आपने अभी तक राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं किआ है तो आप इसे डाउनलोड नहीं कर सकते है. अगर आपके पास राशन कार्ड है तो आप सरकार के द्वारा दिया जाने वाला राशन बहुत कम दर पर प्राप्त कर सकते है. इस आर्टिकल में हम स्क्रीनशॉट के माध्यम से UP Ration Card Download करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे.

UP Ration Card Download Overview

आर्टिकल का नामउत्तर प्रदेश में राशन कार्ड को डाउनलोड कैसे करें?
राज्यउत्तर प्रदेश
वर्ष2023
डाउनलोड करने की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटfcs.up.gov.in

ऑनलाइन यूपी राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

आप निचे दिए गये स्टेप फॉलो करके आसानी से अपना कार्ड डाउनलोड कर सकते है:

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट fcs.up.gov.in पर आना होगा.
यूपी राशन कार्ड डाउनलोड
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “राशन कार्ड की पात्रता सूची” का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
UP Ration Card Download
  • आपके सामने जिलों की लिस्ट ओपन हो जाएगी इसमें अपना जिला सेलेक्ट करे.
UP Ration Card Download pdf
  • अगले पेज पर आपको नगरीय क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र का सेक्शन दिखाई देगा. अगर आप शहरी क्षेत्र से है तो आपको टाउन  सेलेक्ट करना होगा और ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक को ब्लाक सेलेक्ट करना होगा. में ग्रामीण क्षेत्र से हूँ तो में यहाँ पर ब्लॉक को सेलेक्ट करूँगा.
UP Ration Card Download
  • अब आपको ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करना होगा.
यूपी राशन कार्ड डाउनलोड
  • अगले पेज पर आपको राशन कार्ड के कई प्रकार दिखाई देगा. इसमें आपको पात्र गृहस्थी के सेक्शन में राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करना होगा जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है.
UP Ration Card Download pdf
  • इतना करने के बाद आपके सामने राशन कार्ड लिस्ट ओपन हो जाती है. इसमें आपको अपना नाम चेक करना है और अपने नाम के सामने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करना है.
UP Ration Card Download
  • जैसे ही आप अपने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करते है तो आपका राशन कार्ड आपके सामने ओपन होकर आ जाता है. आपको अपने माउस का राईट क्लिक करना है और उसके बाद Save as PDF को सेलेक्ट करना है और Save पर क्लिक करना है.
यूपी राशन कार्ड डाउनलोड
  • इतना करने के बाद पीडीऍफ़ फोर्मेंट में आपका यूपी राशन कार्ड डाउनलोड होकर आपके डिवाइस में आ जायेगा.

जिलों के अनुसार UP Ration Card Download

इस आर्टिकल में दिए गये स्टेप फॉलो करके आप राज्य के किसी भी जिले का राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है:

BaghpatDeoria
AyodhyaAmethi
BalliaAgra
BalrampurKanpur Nagar
KasganjFarrukhabad
GondaBudaun
BijnorGhazipur
GorakhpurKheri
BastiHamirpur
KaushambiFatehpur
HardoiBara Banki
Gautam Buddha NagarJalaun
SiddharthnagarJaunpur
MuzaffarnagarHathras
KushinagarSant Ravidas Nagar (Bhadohi)
Rae BareliPratapgarh
MirzapurSitapur
VaranasiSultanpur
SaharanpurSonbhadra
PilibhitMeerut
PrayagrajSant Kabir Nagar
RampurUnnao
ShrawastiMainpuri
SambhalMoradabad
MahrajganjShamli
MauFirozabad
BulandshaharShahjahanpur
MathuraChandauli
LucknowHapur
MahobaLalitpur
AuraiyaBanda
EtawahKannauj
EtahJhansi
ChitrakootGhaziabad
Ambedkar NagarAzamgarh
AmrohaKanpur Dehat
BareillyAligarh
Bahraich

इस आर्टिकल में दिए गये स्टेप फॉलो करके आप आसानी से यूपी राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है। आपको बस राज्य की खाद्द विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद अपना जिला, ब्लॉक, गाँव सेलेक्ट करना है और आपके सामने आपका राशन कार्ड आ जाता है जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है। अगर आपको राशन कार्ड को डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप हमे कमेंट में लिख सकते है।

यूपी राशन कार्ड लिस्ट

पीएम किसान योजना लिस्ट उत्तर प्रदेश

FAQs

यूपी का राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

आप उत्तर प्रदेश खाद्द विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट fcs.up.gov.in पर जाकर अपने जिले को सेलेक्ट करके आसानी से अपने कार्ड को डाउनलोड कर सकते है।

Leave a Comment