Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi : आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानकारी देने वाले हैं। अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानना चाहते हैं तो एकदम सही जगह पर है। हम आपको सुकन्या समृद्धि योजना का पूरा प्रोसेस विस्तारपूर्वक यहां समझाने वाले हैं आइए जानते है.
भारत सरकार के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शुरू की गई योजना प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना 2023 है। भारत सरकार के द्वारा समय-समय पर बेटियों के हित के लिए अनेक प्रकार की योजनाओं को चलाया जाता है। इन योजनाओं का संचालन राज्य सरकार केंद्र सरकार के माध्यम से किया जाता है।
ताकि बेटियों को भरण-पोषण से लेकर पढ़ाई लिखाई शादी विवाह उच्च शिक्षा के खर्चे के लिए किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। इसी लिए सरकार के द्वारा जो मां बाप बेटी के जन्म के बाद चिंतित हो जाते हैं। उन्हीं के लिए इस Sukanya Samriddhi Yojana को शुरू किया गया है।
इस पोस्ट में क्या है:-

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है?
भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई यह एक बचत योजना है जिसका लाभ देश की 10 वर्ष से कम आयु की बेटिओं को दिया जायेगा। सुकन्या समृद्धि योजना 2023 का अकाउंट बेटी के जन्म के बाद आप खुलवा सकते हैं। इसका फायदा आपको 18 साल की उम्र के बाद में बेटी की पढ़ाई के लिए या विवाह के लिए मिल जाएगा।
Sukanya Samriddhi Yojana में आपको निवेश करना होता है जो एक वित्तीय वर्ष में 250 रूपये से लेकर 1.5 लाख रूपये तक होता है। निवेश की गई राशी पर आपको इंटरेस्ट मिलता है। आप सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर की मदद से यह पता कर सकते है की आपको कितना निवेश करने पर कितना मिलेगा।
आइए जानते हैं सुकन्या समृद्धि योजना क्या है। Sukanya Samriddhi Yojana 2023 के लिए अकाउंट कैसे खुलवाया जाता है। सुकन्या समृद्धि योजना में किन-किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है। सभी के बारे में आपको विस्तार से जानकारी हम यहां देने वाले है.
बहुत से लोगो का सवाल होता है की सुकन्या समृद्धि योजना किस बैंक में खुलता है तो आपको बता दे दोस्तों की आप किसी भी बैंक में जाकर इस योजना के तहत खाता खुलवा सकते है। आप सुकन्या समृद्धि योजना फॉर्म भरकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
- यह भी पढ़े – सुकन्या समृद्धि योजना में 500 जमा करने पर कितना मिलेगा?
- यह भी पढ़े – सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा
Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi Overview
योजना का नाम | प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना (SSY Scheme) |
योजना का प्रकार | भारत सरकार की योजना |
किसके द्वारा शुरू की गई | प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा |
कब शुरू की गई | वर्ष 2015 में |
लाभार्थी | देश की बेटियां |
Sukanya Samriddhi Yojana
सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार के द्वारा जारी की गई बेटियों के हित के लिए शुरू की गई योजना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा इस योजना को 2015 में एक छोटी बचत योजना के रूप में किया था। जिसका फायदा बेटी के बड़े होने पर उसको मिल जाता है। ताकि बेटी के मां-बाप को उसकी पढ़ाई या विवाह पर होने वाले खर्च के लिए चिंतित ना होना पड़े।
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको सुकन्या समृद्धि योजना फॉर्म भरना होगा। भारत सरकार के द्वारा इस योजना को शुरू माता पिता के बेटी के विवाह या पढ़ाई के ऊपर होने वाले खर्च के लिए ही शुरू किया गया है। बेटियों का भविष्य आर्थिक रूप से सुरक्षित करने का उद्देश्य Sukanya Samriddhi Yojana के अंतर्गत रखा गया है। ताकि कोई भी मां बाप अपने बेटी को बोझ ना समझे और उनका सही ढंग से पालन पोषण कर सके। उसके बाद पढ़ाई लिखाई करने के बाद उनका विवाह कर सके। इस तरह की योजना को शुरू किया गया है।
जो मां बाप अपनी बेटी की पढ़ाई को लेकर चिंतित हैं। वह अपनी बेटी को उच्च शिक्षा प्राप्त करवाना चाहते हैं तो इस योजना का उनको पूरा फायदा मिल जाएगा। क्योंकि आप को बेटी की उच्च शिक्षा के लिए भी आर्थिक सहायता राशि इस योजना के अंतर्गत मिल जाती हैं। आप समय समय पर इस योजना के तहत अपना अकाउंट बैलेंस चेक भी कर सकते है।
Sukanya Samriddhi Yojana Interest rate 2023 in Hindi
इस योजना में हमे कितना निवेश करने पर कितना मिलेगा यह पूरी तरह से सुकन्या समृद्धि योजना ब्याज दर पर निर्भर करता है। समय समय पर यह ब्याज दर बदलती रहती है। वर्तमान समय में SSY योजना की ब्याज दर को 7.6% से बढाकर के 8% कर दिया गया है। अगर आप अभी इस योजना में निवेश करते है तो आपको इस ब्याज दर के साथ रिटर्न मिल सकता है।
Sukanya Samriddhi Yojana का अकाउंट कैसे काम करता है?
सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट बेटी के जन्म होने पर आप ₹250 से लेकर अपनी इच्छा अनुसार खुलवा सकते हैं। कम से कम इस अकाउंट को खोलने की राशि ₹250 रखी गई है। अधिकतम राशि 1.5 लाख रुपए तक जमा करवानी होगी।
इस योजना की परिपक्व अवधि 21 वर्ष तक है। इस योजना में आपको कुल 15 वर्ष तक निवेश करना होता है। 15 वर्ष से 21 वर्ष के बीच आपको कोई निवेश नहीं करना होता है लेकन आपको इस राशी पर ब्याज मिलता रहेगा।
Sukanya Samriddhi Yojana Eligibility
प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना के लिए भारत सरकार के द्वारा कुछ निश्चित पात्रता मापदंड सुनिश्चित किए हैं।आप इस अकाउंट को केवल बैंक में या डाकघर में ही खुलवा सकते हैं..
- आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ केवल बेटियां ले सकती है।
- लड़की की आयु 10 साल से कम होनी चाहिए।
- एक बेटी केवल एक अकाउंट ओपन करवा सकती है।
- एक परिवार में अधिकतम 2 बेटिओं के लिए यह अकाउंट ओपन करवाया जा सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना documents
- अकाउंट ओपनिंग फॉर्म
- बेटी के जन्म सम्बन्धित प्रमाण पत्र
- माता-पिता का आधार कार्ड
- माता पिता का एड्रेस प्रूफ
- अन्य डॉक्यूमेंट
सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ
सुकन्या समृद्धि योजना के कुछ महत्वपूर्ण लाभ है जिनकी जानकारी इस प्रकार है:
उच्चतम ब्याज की दर :-
सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज की दर बालिका के सुरक्षा के लिए बहुत फायदेमंद होती है अन्य योजनाओं की तुलना में सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज की दर अधिक मिलती है पहले ब्याज की दर 8.6% लगाई जाती थी लेकिन 2022-23 में ब्याज की दर 7.6% प्रदान की जाएगी.
टैक्स का लाभ :-
आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80c के अंतर्गत टैक्स का पूरा लाभ बेटियों के भविष्य के लिए मिल जाता है डेढ़ लाख रुपए तक की राशि पर किसी तरह का कोई टैक्स इस योजना में नहीं लगाया जाएगा इस योजना के अंतर्गत निवेश की गई राशि ब्याज के साथ साथ परिपक्व राशि पर कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा.
निवेश खाते की परिपक्वता अवधि :-
सुकन्या समृद्धि योजना की परिपक्वता अवधि 21 साल तक होती है आपको इस अकाउंट में 15 साल तक की अवधि तक निवेश करना पड़ता है उसके बाद में आपको निवेश खाते की परिपक्वता अवधि पर ब्याज मिलता रहेगा आप अकाउंट में पैसे डाले या नहीं डाले दोनों ही परिस्थिति में ब्याज आपको मिल ही जाएगा.
सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट ओपनिंग कैसे करें?
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप अपनी बेटी का अकाउंट खोलना चाहते हैं तो उसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से अकाउंट खोल सकते हैं ऑफलाइन अकाउंट खोलने के लिए आप अपने नजदीकी डाकघर में या किसी भी सरकारी बैंक में जाकर Sukanya Samriddhi Yojana का फॉर्म लेकर वहां के अधिकारी से संपर्क करके अपने सुकन्या समृद्धि योजना के खाते को सरकारी बैंक में डाकघर में खोल सकते हैं।
अगर आप ऑनलाइन ही अकाउंट खोलना चाहते हैं और आप सुकन्या समृद्धि योजना Online Apply करना चाहतें है तो आप निचे दिए गये स्टेप फॉलो करें :
- सबसे पहले आपको भारत सरकार के द्वारा जारी की गई सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बैंक की लिस्ट में से किसी एक बैंक को आप को सेलेक्ट करना होगा और उसकी वेबसाइट पर जाकर उसका होमपेज खोलना होगा.
- यहां पर ऑनलाइन अकाउंट खोलने का गेस्ट रजिस्ट्रेशन या आवेदन प्राप्त करें का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है.
- यहां पर पूछी गई सभी पर्सनल जानकारियों को भरना है उसके बाद सभी डाक्यूमेंट्स को भी साथ में अटैच कर देने हैं और इसको आप को सबमिट करना है.
- उसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करने के लिए आपको आधार कार्ड पैन कार्ड की भी जरूरत होगी तो आप अपना इस प्रकार से रजिस्ट्रेशन कंप्लीट कर सकते हैं.
- पैसे जमा करवाने के लिए आप अपने मोबाइल फोन से नेट बैंकिंग का प्रयोग करके भी अकाउंट खोलने के पैसे जमा करवा सकते हैं.
- पैसे जमा होने की जानकारी आपको फोन पर एसएमएस के द्वारा मिल जाएगी इस तरह से आप अपना अकाउंट ऑनलाइन खोल सकते हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान क्या है?
इस योजना के दोस्तों फायदे ही फायदे है। अगर इस योजना के कुछ नुकसान की बात करें तो ये नुकसान बहुत बड़े नहीं है जो इस प्रकार है:
- क्यूंकि इस योजना में आपको एक लम्बी अवधि के लिए पैसा जमा करना होता है जो आप पहले नही निकाल सकते है लेकिन कुछ परिस्थितिओं में आप पैसा समय अवधि से पहले भी निकाल सकते है जैसे की बेटी की शादी होने पर या अन्य स्थिति में।
- Sukanya Samriddhi Yojana में बेटी के 18 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद सुकन्या अकाउंट का पूरा कण्ट्रोल बेटी के हात में चला जाता है यानी की पूरा पैसा बेटी के हात में होता है। ऐसे में टिन ऐज में इन पैसो का गलत इस्तेमाल का डर होता है।
- सुकन्या योजना में आप अधिकतम 1.5 लाख रूपये एक वर्ष में जमा करवा सकते है यदि आप इससे अधिक जमा करवाना चाहते है तो आप नहीं करवा सकते है।
- इस योजना का एक नुकसान यह भी है की यदि बेटी की आयु 10 वर्ष से अधिक है तो वह बेटी इस योजना का लाभ नहीं ले सकती है।
- आप अपने परिवार में केवल 2 बेटिओं का ही Sukanya Account खुलवा सकते है, यदि 2 से अधिक बेटी है तो आप उनका अकाउंट नहीं खुलवा सकते है।
समय पर प्रीमियम जमा ना करने पर लगेगा जुर्माना
जैसा की दोस्तों हम जानते है की इस योजना में हमे एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 250 रूपये और अधिकतम 1.5 लाख रूपये का निवेश करना होता है। लेकिन अगर आप किसी समय यह न्यूनतम राशी 250 रूपये भी जमा नहीं करते है तो आपको 50 रूपये का जुर्माना देना होगा उसके बाद ही आपका खाता फिर से सक्रिय किया जायेगा। अगर आप चाहते है दोस्तों की आपका खाता निष्क्रिय ना हो और आपको अच्छा लाभ मिले तो अपना प्रीमियम का भुगतान समय पर करे।
निष्कर्ष
आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Sukanya Samriddhi Yojana 2023 के बारे में जानकारी प्रदान किए हम उम्मीद करते हैं कि आपको जो भी जानकारी इस लेख के माध्यम से दिए वह आपको जरूर पसंद आएगी अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी तो इसको अधिक से अधिक आप लाइक शेयर कीजिए और इस योजना से संबंधित अन्य किसी जानकारी के लिए आप हमारे कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट करके पूछ सकते हैं।
FAQs
सुकन्या समृद्धि योजना के नियम क्या है?
इस योजना में आपको 15 वर्ष तक निवेश करना होता है जो आप न्यूनमत 250 रूपये कर सकते है और अधिकतम 1.5 लाख रूपये कर सकते है।
क्या हम सुकन्या समृद्धि योजना में 1.5 लाख से ज्यादा डाल सकते हैं?
नहीं, आप न्यूनतम 250 रूपये और अधिकतम 1.5 लाख डाल सकते है.
मैं सुकन्या समृद्धि खाता कब बंद कर सकता हूं?
इस योजना में परिपक्व समय बेटी की आयु 21 वर्ष होने तक का है लेकिन कुछ परिस्थिति में आप समय से पहले भी अपने खाते को बंद कर सकते है.
सुकन्या खाता खोलने के लिए क्या क्या चाहिए?
बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, माता पिता का आधार कार्ड लेकर आप किसी भी बैंक में जाकर इस योजना के तहत खाता खुलवा सकते है।
क्या सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आधार जरूरी है?
हाँ इस योजना का लाभ लेने के लिए आधार जरुरी है।
सुकन्या खाता कितने साल तक खुलता है?
यह खाता 21 साल तक के लिए खुलता है लेकिन माता पिता को सिर्फ 15 साल तक ही इसमें निवेश करना होता है बाकि 6 साल खाता बिना पैसे जमा किये हुए चालु रहता है।
सुकन्या योजना का फॉर्म कहाँ भरा जाता है?
आप बैंक में या पोस्ट ऑफिस में जाकर इस योजना का फॉर्म भर सकते है या बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन इस योजना का फॉर्म भर सकते है।
सुकन्या समृद्धि योजना age limit कितनी है?
इस योजना का लाभ केवल 10 वर्ष से कम आयु की बालिका ले सकती है।