SSY Calculator : सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर 2023 कैसे करें?

SSY Calculator 2023 : यदि आप सुकन्या योजना का लाभ ले रहे है या फिर इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपके मन में एक सवाल जरुर आया होगा की इस योजना में निवेश करने पर हमे रिटर्न में कितना मिलेगा। आपको बता दे की आप सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर की मदद से यह आसानी से पता कर सकते है।

बहुत से वेबसाइट एसी है जो ऑनलाइन कैलकुलेटर की सुविधा प्रदान करती है जिनकी मदद से आप यह पता कर सकते है की आपको इस योजना में निवेश करने पर कितना मिलेगा। इन कैलकुलेटर की ख़ास बात यह है की आप इन कैलकुलेटर का उपयोग जितना चाहे उतना कर सकते है और अपने मोबाइल फोन में इनका उपयोग आसानी से कर सकते है। आप इस कैलकुलेटर की मदद से एक पूरा सुकन्या समृद्धि योजना चार्ट PDF बना सकते है जिसे अपने पास save करके रख सकते है।

इस पोस्ट में क्या है:-
SSY Calculator
SSY Calculator

SSY Calculator in Hindi 2023

सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर का उपयोग करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की सुकन्या योजना क्या है। वर्ष 2015 में शुरू की गई यह एक भारत सरकार की छोटी बचत योजना है जिसका लाभ बेटियां ले सकती है। 10 वर्ष से कम आयु की कोई भी बेटी इस योजना के साथ जुड़ सकती है। इस योजना में आपको निवेश करना होता है जो न्यूनतम 250 रूपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपए प्रतिवर्ष है।

इस योजना की परिपक्वता अवधि 21 वर्ष तक है। इस योजना में आपको 15 वर्ष तक निवेश करना होता है बाकि के वर्ष में आपको कोई निवेश नहीं करना होता लेकिन आपको आपकी जमा राशी पर ब्याज मिलता रहेगा। बहुत से लोगो का यह सवाल होता है की 14 वर्ष तक जमा करने पर कितना मिलेगा, 6000, 7000 या फिर 9,000 जमा करने पर कितना मिलेगा तो आप इन सब की गणना SSY Calculator की मदद से कर सकते है।

यदि आपने अभी तक इस योजना में आवेदन नहीं किया है तो आप सुकन्या समृद्धि योजना फॉर्म भरकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

Sukanya Samriddhi Yojana Calculator in Hindi Overview

आर्टिकल का नामसुकन्या योजना में निवेश करने पर कितना मिलेगा?
योजना का नामसुकन्या समृद्धि योजना
लाभार्थीबेटियां
निवेश की राशी250 से 1.5 लाख रूपये एक वर्ष में
आयु सीमा 10 वर्ष या इससे कम

सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर के लिए पात्रता

यदि आप इस योजना की सभी शर्तो को पूरा करते है तो भी आप इस योजना का लाभ ले सकते है और सुकन्या योजना कैलकुलेटर की मदद से अपने निवेश की राशी पर मिलने वाले रिटर्न का पता कर सकते है:

  • आवेदक भारत की स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • केवल बेटियां इस योजना का लाभ ले सकती है।
  • बेटी की आयु 10 वर्ष या इससे कम होनी चाहिए।
  • एक परिवार में अधिकतम 2 बेटियां 2 सुकन्या खाता खुलवा सकती है।

SSY Calculator का उपयोग कैसे करें?

जैसा की हमने आपको बताया की बहुत सारी एसी वित्तीय संस्था है जो अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर सुकन्या कैलकुलेटर की सुविधा प्रदान करती है जैसे की Groww, bankbazaar आदि। लेकिन हम इस आर्टिकल में Groww के सुकन्या कैलकुलेटर का उपयोग करेंगे क्यूंकि यह समझने में काफी सरल है।

आपको बता दे की इस योजना में Maturity की राशी ब्याज दर पर निर्भर करती है। इस योजना की ब्याज दर समय समय पर बदलती रहती है इसलिए आपको सबसे पहले मिलने वाली ब्याज दर के बारे में जानकारी होना जरुरी है। आप निचे दिए गये स्टेप फॉलो करके इस कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते है:

  • सबसे पहले आपको Groww की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • उसके बाद आपको सुकन्या योजना कैलकुलेटर के आप्शन पर आना होगा।
  • यह कैलकुलेटर आपको कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा।
SSY Calculator
  • इसमें Yearly investment के सेक्शन में आपको निवेश की राशी को सेलेक्ट करना है जितना आप निवेश करना चाहते है।
  • Girl’s age के सेक्टिनो में आपको बेटी की आयु को सेलेक्ट करना है की कितनी आयु है।
  • Start period में आपको सेलेक्ट करना है की आप किस वर्ष इस योजना में निवेश करना शुरू करते है। हालांकि आप किस वर्ष इसमें निवेश करते है इसका आपको मिलने वाली राशी पर कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन यह आपको दिखाता है की आपका खाता किस वर्ष परिपक्व होगा।
  • उसके बाद आप Maturity value के सेक्शन में देखेंगे की इस योजना के परिपक्व होने के बाद आपको कितना पैसा मिलेगा।
  • इस प्रकार से आप SSY Calculator की मदद से इसे कैलकुलेट कर सकते है।

सुकन्या योजना में रु 65 लाख कैसे मिलेंगे?

इस योजना में आप अधिकतम 1.5 लाख रूपये का निवेश एक वित्तीय वर्ष में कर सकते है। और यदि आप 15 साल तक इस हिसाब से निवेश करते है तो इस योजना की परिपक्व अवधि के बाद आपको करीब 65,93,071 रूपये मिलेंगे।

नोट: निचे आप लोगो के द्वारा पुच्छे गए कुछ सवाल है जिन्हें आप देख सकते है। इन्हें आप इस आर्टिकल में दिए गये SSY Calculator की मदद से भी चेक कर सकते है:

सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा?

बहुत से माता पिता का यह सवाल होता है की हम हर महीने अगर 250 रूपये जमा करें तो हमें कितना मिलेगा। तो हम इसमें बारे में यहाँ पर विस्तार से जानेगे। मान लो की आप हर महीने 250 रूपये जमा करते है उस हिसाब से एक वर्ष में यह राशी 3000 रूपये हो जाती है यानि की एक वित्तीय वर्ष में आप 3000 रूपये जमा कर रहे है। इस हिसाब से आपको करीब 1,31,861 रूपये के आस पास मिलेंगे।

सुकन्या समृद्धि योजना में 7000 जमा करने पर कितना मिलेगा?

अगर आप एक साल में 7000 रु का निवेश इस योजना में करते है तो आपको इस योजना के परिपक्व होने पर 3,07,677 रूपये की राशी मिलेगी। लेकिन अगर आप हर महीने 7 हजार का निवेश करते है तो आपको 35,72,595 रूपये मिलेंगे।

सुकन्या समृद्धि योजना में 4000 जमा करने पर कितना मिलेगा?

इसे भी आप बहुत आसानी से SSY Calculator की मदद से चेक कर सकते है। अगर आप इस योजना में एक वित्तीय वर्ष में 4000 जमा करते है तो आपको करीब 1,75,815 रूपये मिलेंगे लेकिन अगर आप हर महीने 4 हजार का निवेश करते है तो आपको 20,41,483 रूपये मिलेंगे।

सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹ 1000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा?

अगर आप एक साल में 1000 का निवेश करते है तो आपको 43,954 रूपये मिलेंगे लेकिन अगर आप हर महीने 1000 रूपये का निवेश करते है तो आपको 5,10,371 रूपये मिलेंगे।

सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹2000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा?

अगर आप एक साल में 2000 रूपये का निवेश करते है तो आपको इस योजना के परिपक्व होने पर 87,908 रूपये मिलेंगे लेकिन अगर आप हर महीने 2000 का निवेश करते है तो आपको 10,20,741 रूपये मिलेंगे।

जितनी भी जानकारी या फिर निवेश करने की राशी के बारे में हमने आपको जो इस आर्टिकल में जानकारी दी है यह राशी आप खुद से SSY Calculator की मदद से भी कर सकते है। आपको बस अपने मन में एक राशी को सोचना है जो आप निवेश करना चाहते है उसके बाद आप मिलने वाली रिटर्न का पता कर सकते है।

FAQs

अगर मैं सुकन्या समृद्धि में 50,000 का निवेश करूं तो क्या होगा?

अगर आप एक वित्तीय वर्ष में 50,000 रूपये का निवेश करते है तो आपको इस योजना के परिपक्व होने के बाद करीब 21,97,690 रूपये मिलेंगे।

क्या मैं सुकन्या समृद्धि में 10 लाख जमा कर सकता हूं?

नहीं कर सकते है क्यूंकि आप इस योजना में एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 250 रु और अधिकतम 1.5 लाख रूपये तक जमा कर सकते है।

Leave a Comment