एसबीआई पर्सनल लोन 2023 ऑनलाइन अप्लाई, पात्रता

भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल लोन, एसबीआई पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट, एसबीआई पर्सनल लोन अप्लाई ऑनलाइन, sbi पर्सनल लोन ब्याज दर, sbi personal loan apply online, sbi personal loan rate of interest, sbi personal loan documents

एसबीआई पर्सनल लोन: अगर आप SBI बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आपको नहीं पता है की इस बैंक से कैसे यह लोन लिया जाता है तो आप सही आर्टिकल पढ़ रहे है। इस आर्टिकल में हम आपको SBI Personal loan लेने के बारे में पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप देंगे।

एसबीआई बैंक ग्राहकों की जरूरत के अनुसार अलग अलग प्रकार के पर्सनल लोन प्रदान करता है। आप एसबीआई पर्सनल लोन के तहत 35 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है। सभी वेतनभोगी और स्व-नियोजित व्यक्ति इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

SBI Personal loan

एसबीआई पर्सनल लोन 2023

जैसा की हमने आपको बताया की बैंक कई प्रकार के पर्सनल लोन प्रदान करता है। अलग अलग लोन में ऋण की राशी भिन्न है। जब दोस्तों हम अपने किसी भी पर्सनल काम के लिए लोन लेते है तो वह पर्सनल लोन होता है। SBI पर्सनल लोन के तहत ली जाने वाली ऋण राशी उपयोग आप घर के नवीनीकरण करने, शिक्षा, यात्रा करने, मेडिकल इमरजेंसी आदि के लिए ले सकते है।

SBI Personal loan के लिए आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। एसबीआई पर्सनल लोन आप 6 महीने से 6 वर्ष की लोन अवधि के लिए ले सकते है। इस लोन को सबसे सस्ता पर्सनल लोन कंसीडर किया जाता है।

इस लोन के लिए आपको कोई हिडन चार्ज नहीं देना होता है। SBI Pension Loan एक पर्सनल लोन होने की वजह से आपको कोई गारंटर या सिक्यूरिटी नहीं देनी होती है। आप SBI Personal loan EMI Calculator की मदद से अपने लोन की EMI को ऑनलाइन चेक कर सकते है।

SBI Personal loan Overview

लोन का नामएसबीआई पर्सनल लोन 2023
बैंकSBI Bank
ऋण राशी35 लाख रु तक
ब्याज दर11% प्रतिवर्ष से शुरू
लोन अवधि6 महीने से 6 वर्ष तक
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटsbi.co.in

एसबीआई पर्सनल लोन ब्याज दर 2023

इस पर्सनल लोन की ब्याज दर 11% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। जैसा की यह पर्सनल लोन है तो यह लोन आपकी आय, सिबिल स्कोर, आयु जैसे कारको पर काफी निर्भर करती है। बैंक कई प्रकार के पर्सनल लोन प्रदान करता है जिनकी अलग अलग SBI पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 2023 आप यहाँ से चेक कर सकते है।

SBI Personal loan के प्रकार

वर्तमान समय में बैंक के द्वारा दिए जाने वाले पर्सनल लोन इस प्रकार है:

Xpress Flexi पर्सनल लोन:

यह वेतनभोगी ग्राहकों के लिए एक ओवरड्राफ्ट सुविधा है। इस लोन का लाभ 50,000 या इससे अधिक आय वाले नागरिक ले सकते है:

  • ओवरड्राफ्ट सुविधा : 25 लाख रूपये तक
  • न्यूनतम मासिक आय: 50,000 रु.
  • कम प्रोसेसिंग शुल्क
  • प्रोसेसिंग शुल्क: ऋण राशि का 1.50% तक (न्यूनतम ₹1000 और अधिकतम ₹15000)

SBI पेंशन लोन:

एसबीआई पर्सनल लोन में अगला लोन पेंशन लोन है। सेवानिवृत्ति होने के बाद जिनकी पेंशन आ रही है वे इस योजना का लाभ ले सकते है।

  • पेंशनभोगी की आयु 76 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • पेंशन भुगतान आदेश SBI बैंक के पास होना चाहिए।
  • कोई न्यूनतम आयु सीमा नहीं है।
  • पूर्व भुगतान शुल्क: ऋण राशी का 3%

SBI Xpress Credit पर्सनल लोन:

इस एसबीआई पर्सनल लोन का लाभ वे वेतनभोगी ग्राहक ले सकते है जिनका वेतन खाता SBI बैंक में है।

  • ऋण राशी: 30 लाख रूपये
  • EMI/NMI अनुपात 50% से कम होना चाहिए।
  • आपकी न्यूनतम मासिक आय 15,000 रु होनी चाहिए।
  • दंडात्मक ब्याज : 2%
  • पूर्व भुगतान शुल्क: 3%

Pre Approved Personal Loans on YONO:

बहुत से लोगो का यह सवाल होता है की एसबीआई योनो से पर्सनल लोन कैसे लें तो आप इस लोन की जानकारी निचे चेक कर सकते है:

  • आप SBI योनो एप या इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से सिर्फ 4 क्लिक में इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
  • कोई भोतिक डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं
  • शाखा में जाए बिना लोन के लिए अप्लाई करें।
  • बैंक के द्वारा Pre Approved ग्राहकों को यह लोन दिया जाता है।

SBI QUICK Personal Loan:

  • चाहे आपका वेतन खाता SBI बैंक में हो या फिर ना हो आप इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
  • ऋण राशी: न्यूनतम 24,000 रु, अधिकतम 20 लाख रूपये तक
  • कोई सुरक्षा या गारंटर की जरूरत नहीं।
  • सभी केंद्र सरकार और प्राइवेट कम्पनी के कर्मचारी पात्र है।
  • प्रोसेसिंग शुल्क: ऋण राशि का 1.50% (न्यूनतम ₹1000 और अधिकतम ₹15000)
  • दंडात्मक ब्याज: 2%
  • पूर्व भुगतान शुल्क: 3%

SBI Xpress Elite:

प्रतिमाह 1 लाख रूपये या इससे अधिक आय वाले वेतनभोगी ग्राहकों के लिए यह लोन डिजाईन किया गया है।

  • ऋण राशी: 35 लाख रूपये
  • न्यूनतम ऋण राशी: 3 लाख रूपये
  • कोई सुरक्षा या गारंटर देने की जरूरत नहीं
  • प्रोसेसिंग शुल्क: ऋण राशि का 1.50% तक
  • दंडात्मक ब्याज: 2%
  • पूर्व भुगतान शुल्क: 3%

Real-Time Xpress Credit:

रक्षा वेतन पैकेज ग्राहकों के लिए यह लोन डिजाईन किया गया है। इस लोन के तहत 35 लाख रूपये तक का ऋण लाभार्थी को दिया जाता है। आपकी न्यूनमत मासिक आय 15,000 रु होनी चाहिए। इस भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल लोन के तहत आप न्यूनतम 25,000 रु का लोन ले सकते है। प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशी का 0.75% तक है।

SBI Personal loan Eligibility

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
  • आपकी मासिक आय कम से कम 15,000 रु होनी चाहिये।
  • न्यूनतम सेवा 1 वर्ष
  • सभी वेतनभोगी और स्वनियोजित व्यक्ति आवेदन कर सकते है।
  • आपकी आयु 21 से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कुछ एसबीआई पर्सनल लोन के लिए यह आयु सीमा भिन्न हो सकती है।

एसबीआई पर्सनल लोन डॉक्यूमेंट

  • पहचान प्रमाण
  • निवास प्रमाण
  • आय प्रमाण
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक विवरण
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • अन्य डॉक्यूमेंट

एसबीआई पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई करें?

अगर आपको भारतीय स्टेट बैंक से लोन लेना है तो आपको आवेदन करना होगा। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी SBI बैंक की शाखा में जाना होगा। निचे ऑनलाइन पर्सनल लोन अप्लाई SBI की प्रोसेस दी गई है:

  • सबसे पहले आपको SBI बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करना होगा।
  • उसके बाद लोन के सेक्शन में Personal Loans के आप्शन को सेलेक्ट करें।
  • बैंक के द्वारा दिए जाने वाले सभी पर्सनल लोन की सूचि आपके सामने ओपन हो जाएगी।
SBI Personal loan
  • आप जिस पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना चाहते है उसके सामने आपको Apply now का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  • इतना करने के बाद आपके सामने लोन का फॉर्म ओपन हो जायेगा।
एसबीआई पर्सनल लोन
  • आपको इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी को सही सही दर्ज करना है और सबमिट करना है।
  • इसके बाद बैंक के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी करेंगे।
  • इस प्रकार से आप SBI Personal loan के लिए आवेदन कर सकते है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको एसबीआई पर्सनल लोन के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। अगर आपका भी सवाल था की मुझे तुरंत लोन चाहिए तो आप इस आर्टिकल की मदद से SBI पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है। आप ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन की मदद से इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

FAQs

एसबीआई का पर्सनल लोन कितना परसेंट है?

SBI में पर्सनल लोन की ब्याज दर 11% प्रतिवर्ष से शुरू होती है।

Sbi पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?

आप 35 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते है।

एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले?

यह लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से फॉर्म भरकर कर सकते है।

एसबीआई पर्सनल लोन के लिए कौन पात्र हैं?

सभी स्व-नियोजित और वेतनभोगी व्यक्ति इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने में क्या क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं?

डॉक्यूमेंट में आपके पास मुख्यत आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाण, पहचान प्रमाण, आय प्रमाण जैसे डॉक्यूमेंट होने चाहिए।

Leave a Comment