SBI पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 2023 | SBI Personal loan Interest rate कितनी है

sbi personal loan interest rate 2023, sbi personal loan interest rate for salary account, sbi personal loan interest rate for govt employees, एसबीआई पर्सनल लोन ब्याज दर, एसबीआई पर्सनल लोन इंटरेस्ट

SBI Personal loan Interest rate 2023 in Hindi: एसबीआई बैंक ग्राहकों को कई प्रकार के पर्सनल लोन प्रदान करता है। इन सभी पर्सनल लोन की ब्याज दर भी अलग अलग प्रकार से है। वर्तमान समय में एसबीआई पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 11.05% प्रतिवर्ष से शुरू होती है।

अगर आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा है और आपके पास एक अच्छा रोजगार है तो आप कम ब्याज दर के साथ एसबीआई पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है। इस आर्टिकल में हम आपको बैंक के सभी पर्सनल लोन की ब्याज दर की सूचि प्रदान करेंगे।

SBI Personal loan Interest rate

SBI Personal loan Interest rate in Hindi

जैसा की हम जानते है की बैंक कई प्रकार के लोन ग्राहकों को प्रदान करता है जैसे की होम लोन, पर्सनल लोन आदि। इन सभी की ब्याज दर भिन्न होती है। अगर आप SBI बैंक से पर्सनल लोन लेने की सोच रहे है तो आपको SBI पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 2023 के बारे में जानकारी होना जरुरी है।

SBI बैंक से दोस्तों आप 35 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है। यह लोन अनसिक्योर्ड लोन होने की वजह से इसमें आपकी आय, आयु, सिबिल स्कोर आदि बहुत मायने रखता है। लोन लेने से पहले आपको SBI Personal loan Interest rate 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी होना जरुरी है। आप SBI Personal loan EMI Calculator की मदद से अपने लोन की EMI को भी चेक कर सकते है।

SBI पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 2023

जैसा की हमने आपको बताया की यह बैंक कई प्रकार के लोन ग्राहकों को प्रदान करता है। निचे सभी पर्सनल लोन की ब्याज दर दी गई है जिसे आप चेक कर सकते है:

SBI पर्सनल लोनब्याज दर
XPRESS CREDIT11.05%-14.05%
XPRESS ELITE SCHEME11.05%-11.80%
XPRESS FLEXI SCHEME (Overdraft Facility)0.25% higher than Xpress Credit scheme
XPRESS LITE SCHEME1% higher than Xpress Credit scheme
SBI QUICK PERSONAL LOAN0.25% higher than Xpress Credit Scheme
XPRESS CREDIT INSTA TOP-UP LOANS12.15%
PRE-APPROVED PERSONAL LOANS (PAPL) TO NON-CSP CUSTOMERS13.55% – 14.05%
SBI Pension Loan11.20%
Jai Jawan Pension Loan11.20%
Pension Loan Scheme For Treasury & PSU Pensioners11.20% – 11.70%
Pre-Approved Pension Loans(PAPNL)11.20%
Pre-approved Insta Pension Top-Up11.20%

एसबीआई पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

आवेदन करने से पहले आपको SBI Personal loan Interest rate को चेक करना होगा। आप इस लोन के लिए ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा। उसके बाद पर्सनल लोन के सेक्शन में जाकर फॉर्म भरना होगा।

ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी SBI बैंक की ब्रांच में जाना होगा। वहाँ पर जाने के बाद आपको फॉर्म लेना होगा और डॉक्यूमेंट बैंक में सबमिट करने होंगे। अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में दोस्तों SBI Personal loan Interest rate 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। लोन लेने से पहले आप इन सभी लोन की ब्याज दर को चेक कर सकते है और विभिन पर्सनल लोन की ब्याज दर को SBI पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 2023 के साथ तुलना भी कर सकते है ताकि आपको सबसे सस्ता लोन मिल सके।

इस लोन की ब्याज दर के बारे में अन्य जानकारी के लिए आप हमे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है।

FAQs

वेतन खाते के लिए भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है?

SBI बैंक में वेतन खाते के लिए पर्सनल लोन की ब्याज दर 11.05% प्रतिवर्ष से शुरू होती है।

Leave a Comment