SBI Personal loan EMI Calculator 2023-23 यहाँ से कैलकुलेट करें

SBI Personal loan EMI Calculator in Hindi, एसबीआई लोन कैलकुलेटर, sbi पर्सनल लोन कैलकुलेटर, पर्सनल लोन कैलकुलेटर sbi: अगर आप SBI बैंक से पर्सनल लोन लेने की सोच रहे है तो आपको EMI के बारे में जरुर पता होगा। EMI की फुल फॉर्म Equated Monthly Instalment यानि की जब आप लोन लेते है तो उसका भुगतान आप ईएमआई के माध्यम से करते है।

बहुत से लोगो को यह पता नहीं होता है की SBI पर्सनल लोन की ईएमआई कितनी है। आप SBI Personal loan EMI Calculator की मदद से ऑनलाइन इसकी गणना कर सकते है जिसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।

SBI Personal loan EMI Calculator

SBI Personal loan EMI Calculator 2023

एसबीआई पर्सनल लोन लेने से पहले आपको अपने लोन की ईएमआई की गणना करनी चाहिए ताकि आपको यह पता लगाने में आसानी रहे की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये की क़िस्त चुकानी होगी। बहुत बार हम लोन लेने से पहले ईएमआई की गणना नहीं करते है जिससे हमे आगे चलकर परेशानी का सामना करना पड़ता है।

पर्सनल लोन की EMI लोन की राशी, SBI पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट और लोन की अवधि पर निर्भर करती है। ये सारी जानकारी आपको ऑनलाइन SBI Personal loan EMI Calculator में दर्ज करनी होती है जिसके बाद आपके सामने आपकी ईएमआई राशी आ जाती है।

अगर आप चाहे तो आप मेनुवल रूप से भी इसकी गणना कर सकते है। लेकिन अगर आप मेनुवल रूप से करेंगे तो गलती होने के चांस अधिक होते है इसलिए हम आपको सुझाव देंगे की आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर एसबीआई पर्सनल लोन कैलकुलेटर की मदद से ही अपने लोन की EMI को चेक करें।

SBI Personal loan EMI Calculator Overview

आर्टिकल का नामएसबीआई पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर
बैंकSBI बैंक
लोन राशी35 लाख रु तक
लोन अवधि72 महीने तक
ब्याज दर11% से शुरू
EMI चेक करने की प्रक्रियाऑनलाइन

SBI Personal loan Calculator in Hindi से EMI को चेक कैसे करें?

आप निचे दिए गये स्टेप फॉलो करके बहुत आसानी से भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल लोन की ईएमआई कैलक्यूलेटर कर सकते है:

  • सबसे पहले आपको SBI बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • उसके बाद आपको EMI Calculator के आप्शन पर आना होगा।
  • आपके सामने कुछ इस प्रकार से कैलकुलेटर ओपन हो जायेगा।
SBI Personal loan EMI Calculator
  • इस कैलकुलेटर में आपको Principal के सेक्शन में लोन अमाउंट को सेलेक्ट करना है, Loan Tenure में लोन की अवधि को सेलेक्ट करना है और Annual Rate of Interest के सेक्शन में ब्याज दर को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपको निचे एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमे आपको आपकी कुल EMI दिखाई देगी।
SBI Personal loan Calculator
  • इस प्रकार से आप अपने SBI Personal loan EMI Calculator कैलकुलेट कर सकते है।

विभिन परिस्थिति में SBI पर्सनल लोन की ईएमआई

निचे हम जानेगे की हम अगर कितना लोन ले तो उस लोन की कितनी EMI होगी। जैसा की दोस्तों हम जानते है की एसबीआई पर्सनल लोन के तहत हम 35 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है जो 72 महीने की लोन अवधि तक के लिए ले सकते है। निचे अलग अलग ऋण राशी के लिए EMI दी गई है:

5 साल के लिए भारतीय स्टेट बैंक व्यक्तिगत ऋण ईएमआई कैलकुलेटर

अगर आप SBI बैंक से 5 साल के लिए पर्सनल लोन लेते है तो विभिन ऋण राशी पर लोन की EMI इस प्रकार होगी:

ऋण राशीEMI
1 लाख रु.2174 रु.
3 लाख रु.6523 रु.
5 लाख रु.10871 रु.
10 लाख रु.21742 रु.
15 लाख रु.32614 रु.
20 लाख रु.43485 रु.

SBI Personal loan EMI Calculator – 10 Lakh personal loan EMI SBI

अगर आप बैंक से 10 लाख रूपये का पर्सनल लोन लेते है तो विभिन लोन अवधि में लोन की EMI इस प्रकार होगी:

लोन अवधिEMI
1 वर्ष88382 रु.
2 वर्ष46608 रु.
3 वर्ष32739 रु.
4 वर्ष25846 रु.
5 वर्ष21742 रु.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में दोस्तों हमने आपको SBI Personal loan EMI Calculator के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। लोन लेने से पहले आपको अपने लोन की EMI को कैलकुलेट करना चाहिए और अगर आपको लगता है की आप उस EMI का भुगतान हर महीने आसानी से कर सकते है तो ही आपको उस हिसाब से लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए। अगर आपको SBI पर्सनल लोन की ईएमआई कैलकुलेटर से जुड़ा कोई भी सवाल करना है तो आप इस आर्टिकल के कमेन्ट बॉक्स में लिख सकते है।

Leave a Comment