NREGA MIS Report 2023 ऑनलाइन चेक कैसे करें?

NREGA MIS Report 2023: अगर आप नरेगा योजना के लाभार्थी है तो इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे की आप किस प्रकार से ऑनलाइन नरेगा योजना के तहत MIS रिपोर्ट चेक कर सकते है. MIS Report के तहत नरेगा से जुड़ी सारी जानकारी होती है जैसे की मस्टर रोल की जानकारी, नरेगा योजना की हाजिरी की जानकारी, नरेगा पेमेंट, जॉब कार्ड लिस्ट आदि.

आप इस लिस्ट को ऑनलाइन चेक करने के साथ साथ इसे डाउनलोड भी कर सकते है. बहुत से लोगो को यह NREGA MIS Report चेक नहीं करना आता है इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में स्टेप by स्टेप इसकी जानकारी देंगे।

MIS Report NREGA

NREGA MIS Report 2023 in Hindi

जैसा की आप जानते है की नरेगा योजना के तहत लाभार्थी को 100 दिन के रोजगार की गारंटी दी जाती है. कोई भी व्यक्ति नरेगा योजना के तहत जॉब कर सकता है. नरेगा योजना में कार्य करने के लिए आपके पास नरेगा जॉब कार्ड होना जरुरी है। नरेगा योजना में एक रिपोर्ट होती है जिसे MIS रिपोर्ट कहते है जिसमे नरेगा योजना से जुड़ी सारी जानकारी होती है.

आप इस NREGA MIS Report को ऑनलाइन घर बैठे चेक कर सकते है. आप चाहे किसी भी राज्य से हो जो रिपोर्ट चेक करने की प्रक्रिया है वह एक जैसी है। नरेगा MIS Report के तहत आप नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट, मनरेगा वर्क लिस्ट, नरेगा मस्टर रोल जैसे किसी भी प्रकार की जानकारी को चेक कर सकते है।

नरेगा MIS Report 2023 Highlight

योजना का नामनरेगा योजना
आर्टिकल का नामMIS Report MGNREGA कैसे चेक करे?
लाभार्थीदेश के नागरिक
लिस्ट देखने की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटnrega.nic.in

ऑनलाइन NREGA MIS Report 2023 कैसे चेक करे?

आप निचे दिए गये स्टेप फॉलो करके आसानी से इस लिस्ट को चेक कर सकते है:

  • सबसे पहले आपको नरेगा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in पर आना होगा.
  • उसके बाद आपको Gram Panchayat के सेक्शन पर आना होगा. इस पेज पर आपको Generate Reports का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
MIS Report NREGA
  • आपके सामने सभी राज्यों की लिस्ट ओपन हो जाएगी. इसमें आपको अपना राज्य सेलेक्ट करना है.
nrega mis report
  • इसके बाद आपको इस फॉर्म में फाइनेंसियल इयर, जिला, ब्लाक और पंचायत को सेलेक्ट करना है और Proceed पर क्लिक करना है.
MIS Report NREGA
  • इतना करने के बाद आपके सामने MIS रिपोर्ट ओपन हो जाएगी. इसमें आप नरेगा से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकते है.
MIS Report NREGA

MIS Report NREGA के तहत प्राप्त जानकारी

आप निम्न जानकारी को इस nrega report के तहत प्राप्त कर सकते है:

R1.Job Card/Registration:

  • Job Card Related Reports
  • Registration Caste Wise
  • Job CardNot In Use
  • List of Worker with Aadhar No.(UID No.)
  • Job card/Employment Register
  • Registration Application Register
  • Pending JobCards to be Verified

R2.Demand, Allocation & Musteroll:

  • Demand for Work
  • Employment Offered
  • 100 Days Employment Exhausted
  • Unemployment Allownces
  • Alert On Attendence
  • Work Status
  • Material Procured Report
  • Muster Roll

R3.Work:

  • Work Expenditure
  • Employment Exhausted For Work
  • Consoliodate Report of Payment to Worker
  • Work Wise Consoliodate Report of Payment to Worker
  • Photo Detail of Works
  • Maintenance of Roadside Tree Plantation
  • Maintenance Of Block/Bund Plantation

R4.Irregularties/ Analysis:

  • Wage Material Ratio Analysis
  • Fortnight Muster Wise Labour Enganged

R5.IPPE:

  • Application Register
  • List of work

R6.Registers:

  • Register No. 1 Part-A
  • Register No. 1 Part-B
  • Register No. 1 Part-C
  • Register No. 1 Part-D
  • Work Register
  • Material Register
  • Complaint Register

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में दिए गए स्टेप फॉलो करके आप किसी भी राज्य की NREGA MIS Report 2023 को चेक कर सकते है और इस लिस्ट को डाउनलोड भी कर सकते है. यदि आपको इस mgnrega mis report 2023 के बारे में अन्य किसी भी प्रकार की कोई जानकारी लेनी है तो आप हमे कमेंट में लिख सकते है।

FAQs

नरेगा एमआईएस रिपोर्ट क्या है?

इस रिपोर्ट में नरेगा योजना से जुड़ी सारी जानकारी होती है जैसे की नरेगा की हाजिरी, पेमेंट, जॉब कार्ड लिस्ट आदि.

Leave a Comment