MGNREGA Works List in Hindi: नरेगा योजना के तहत अनेक कार्य किये जाते है जो नरेगा में काम करने वाले श्रमिको के द्वारा किये जाते है। ये कार्य शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र में किये जाते है लेकिन बहुत से लोगो को यह पता नहीं होता है की नरेगा में किस प्रकार से कार्य किए जाते है। इसलिए हम आपके लिए यह आर्टिकल लेकर आये है।
इस आर्टिकल में हम यह भी जानेगे की मनरेगा योजना में कोन कोन से कार्य किये जाते है और साथ में यह भी जानेगे की हमने अब तक किन किन कार्यों में काम किया है। आप ऑनलाइन मनरेगा कार्य सूची को पीडीऍफ़ फोर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते है। इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े।
इस पोस्ट में क्या है:-

MGNREGA Works List 2023
ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा मनरेगा योजना के तहत किये जाने वाले कार्यों की सूचि जारी की जाती है। जैसा की दोस्तों हम जानते है की मनरेगा योजना के तहत लाभार्थी को 100 दिन के रोजगार की गारंटी दी जाती है और बदले में उसे प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी दी जाती है। यदि आपके पास जॉब कार्ड है तो भी आप मनरेगा योजना के तहत कार्य कर सकते है।
समय समय पर ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट जारी की जाती है जिसमे आप अपना नाम चेक करके यह पता कर सकते है की आप इस योजना में काम कर सकते है या फिर नहीं। इस योजना में कई प्रकार के कार्य किये जाते है जिनमे आपको काम करना होता है। आप इन MGNREGA Works List को ऑनलाइन चेक कर सकते है। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो आप मनरेगा कार्य ग्राम पंचायत की सूचि चेक कर सकते है।
MGNREGA Works List Overview
आर्टिकल का नाम | मनरेगा के कार्यों की सूची कैसे देखें? |
योजना का नाम | मनरेगा योजना |
लाभार्थी | मनरेगा कर्मचारी |
कार्यों की सूचि देखने की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | nrega.nic.in |
योजना के तहत किये जाने वाले कार्यों की MGNREGA Works List
निचे कुछ कार्यों की सूचि दी गई है जिन्हें आप देख सकते है। इसके अलावा निचे मनरेगा वर्क्स लिस्ट का पीडीऍफ़ लिंक दिया गया है। आप इस लिंक पर क्लिक करके सभी कार्यों की सूचि को चेक कर सकते है:
- समुदाय के लिए आंगनवाड़ी भवन का निर्माण
- समुदाय के लिए ग्राम पंचायत/पंचायत भवन भवन का निर्माण
- व्यक्तियों के लिए PMAY-G हाउस बिल्डिंग का निर्माण
- समुदाय के लिए खाद्यान्न भंडारण भवन का निर्माण
- समुदाय के लिए किचन शेड भवन का निर्माण
- व्यक्तियों के लिए राज्य योजना आवास भवन का निर्माण
- समुदाय के लिए भारत निर्माण सेवा केंद्र भवन का निर्माण
- समुदाय के लिए आंगनवाड़ी भवन की मरम्मत और रखरखाव
- व्यक्तियों के लिए मिट्टी के परिधीय/खेत/क्षेत्र बांध का निर्माण
- समुदाय के लिए ग्राम पंचायत/पंचायत भवन भवन की मरम्मत एवं अनुरक्षण
- समुदाय के लिए खाद्यान्न भंडारण भवन की मरम्मत और रखरखाव
- समूहों के लिए स्वयं सहायता समूह/संघ भवन का निर्माण
- समुदाय के लिए किचन शेड बिल्डिंग की मरम्मत और रखरखाव
- समुदाय के लिए भारत निर्माण सेवा केंद्र भवन की मरम्मत और रखरखाव
- समूहों के लिए कृषि उपज भंडारण भवन का निर्माण
- सभी कार्यों की लिस्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें – मनरेगा वर्क लिस्ट पीडीऍफ़ डाउनलोड
नरेगा में अपने कार्यों की सूचि कैसे देखें?
आपने अभी तक नरेगा योजना में किन किन कार्यों में काम किया है इसे आप ऑनलाइन चेक कर सकते है। इसके लिए निचे दिए गये स्टेप फॉलो करें:
- सबसे पहला आपको नरेगा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको Generate Reports के सेक्शन में Job Card के आप्शन पर क्लिक करना है।

- आपके सामने राज्यों की लिस्ट ओपन हो जाएगी। इससे से आपको अपना राज्य सेलेक्ट करना है जैसे की में यहाँ पर राजस्थान राज्य को सेलेक्ट कर रहा हूँ।

- इस पेज पर आपको Financial Year, जिला, ब्लॉक, पंचायत को सेलेक्ट करना है और प्रोसीड के आप्शन पर क्लिक करना है।

- न्यू पेज पर आने के बाद आपको R1. के सेक्शन में Job card/Employment Register के आप्शन पर क्लिक करना है।

- आपके सामने जॉब कार्ड की सूचि ओपन हो जाएगी। इस सूचि में अपना नाम देखें और अपने नाम के सामने अपने जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करें।

- क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका पूरा जॉब कार्ड ओपन हो जायेगा और आप अपने जॉब कार्ड में अपने कार्य की पूरी सूचि देख सकते है जैसा की निचे इमेज में दिखाया गया है।

MGNREGA Works List Payment और नरेगा कार्य से जुड़ी अन्य जानकारी देखने की प्रक्रिया
आप निचे दिए गये स्टेप फॉलो करके नरेगा कार्य से जुड़ी सारी जानकारी देख सकते है जैसे की कार्य का स्टेटस, कार्य की मांग, कार्य पर लगने वाला व्यव, Work Register आदि:
- सबसे पहले आपको नरेगा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
- उसके बाद जॉब कार्ड के आप्शन पर क्लिक करें।
- अपना राज्य सेलेक्ट करें।
- फिर वर्ष, जिला, ब्लॉक और पंचायत को सेलेक्ट करें।
- इतना करने के बाद आपके सामने कार्यों की पूरी सूचि ओपन हो जाएगी।

इन कार्यों की जानकारी में कुछ इस प्रकार है:
- कार्य व्यय
- काम की मांग
- वर्क स्टेटस
- कर्मचारी को भुगतान की समेकित रिपोर्ट
- कामगारों को भुगतान की कार्यवार समेकित रिपोर्ट
- वर्क्स का फोटो विवरण
- सड़क के किनारे वृक्षारोपण का रखरखाव
- ब्लॉक/बांधी वृक्षारोपण का अनुरक्षण
इस आर्टिकल की मदद से आप आसानी से MGNREGA Works List को चेक कर सकते है। साथ में हमने इस आर्टिकल में पीडीऍफ़ का लिंक भी दिया है जिस पर क्लिक करके आप अपने डिवाइस में इन कार्यों की सूचि को डाउनलोड कर सकते है। यदि आपको नरेगा योजना में होने वाले कार्यो से जुड़ी किसी भी प्रकार की कोई जानकारी लेनी है तो आप बेझिझक इस आर्टिकल के कमेंट में लिख सकते है।
FAQs
मनरेगा में कौन कौन से काम आते हैं?
भवन निर्माण, ग्राम पंचायत/पंचायत भवन भवन का निर्माण, स्वयं सहायता समूह/संघ भवन का निर्माण जैसे कई प्रकार के कार्य इस योजना के तहत किये जाते है जिनकी पूरी सूचि इस लेख में दी गई है।
मनरेगा का कार्य कैसे देखें?
सबसे पहले नरेगा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा। इसके बाद जॉब कार्ड के आप्शन पर क्लिक करें अपना राज्य, जिला, ब्लॉक, वर्ष आदि चयन करें। इतना करने के बाद आपको कार्यों से जुड़ी पूरी जानकारी दिखाई देगी।
मनरेगा का काम कौन करवाता है?
इस योजना के तहत किये जाने वाले कार्य ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा करवाए जाते है।