झारखंड पीडीएस आवंटन रिपोर्ट 2023 कैसे चेक करें?

झारखंड पीडीएस आवंटन रिपोर्ट 2023: अगर आप भी ऑनलाइन पीडीएस की आवंटन रिपोर्ट को चेक करना चाहते है तो आप सही आर्टिकल पढ़ रहे है। जैसा की दोस्तों हम जानते है की झारखंड पीडीएस के माध्यम से नागरिको को सरकारी राशन जैसे की गेहूं, चावल, दाल आदि बहुत कम दर पर दिया जाता है।

इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आपके पास झारखंड राशन कार्ड का होना जरुरी है। आप ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन की मदद से सार्वजनिक वितरण प्रणाली आवंटन रिपोर्ट यानि की PDS आवंटन रिपोर्ट को चेक कर सकते है।

इस आर्टिकल में दोस्तों हम आपको स्टेप by स्टेप झारखंड पीडीएस आवंटन रिपोर्ट को चेक करने के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ सकते है।

झारखंड पीडीएस आवंटन रिपोर्ट

झारखंड पीडीएस आवंटन रिपोर्ट 2023

आप आवंटन रिपोर्ट को अपने जिले, ब्लॉक के अनुसार चेक कर सकते है। आप किसी भी वर्ष या महीने की आवंटन रिपोर्ट चेक कर सकते है। इस रिपोर्ट के तहत आप देख सकते है की किस राशन कार्ड के तहत कितना गेहूं, चावल, तेल, दाल, चीनी आदि Allotment हुआ है।

साथ में आप यह भी चेक कर सकते है की इनकी मात्रा कितनी है, कितनी प्राइस में ये Allotment हुए है। आप डाउनलोड के आप्शन पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन में इस पूरी झारखंड पीडीएस आवंटन रिपोर्ट को डाउनलोड भी कर सकते है। आप पीडीएस झारखंड मासिक वितरण भी ऑनलाइन चेक कर सकते है।

सरकार के द्वारा दिए जाने वाले इन राशन का लाभ लेने के लिए आपके पास राशन कार्ड का होना जरुरी है और आपका नाम झारखंड राशन कार्ड लिस्ट में होना जरुरी है। आप ऑनलाइन अपना झारखंड राशन कार्ड डाउनलोड भी कर सकते है।

ऑनलाइन झारखंड पीडीएस आवंटन रिपोर्ट चेक कैसे करें?

आप निचे दिए गये स्टेप फॉलो करके यह रिपोर्ट चेक कर सकते है:

  • सबसे पहले आपको आहार झारखंड की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर “विक्रेता” के सेक्शन में “आवंटन रिपोर्ट” का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
झारखंड पीडीएस आवंटन रिपोर्ट
  • अगले पेज पर आने के बाद आपको जिला, ब्लॉक, डीलर और मंथ & इयर को सेलेक्ट करना है और उसके बाद सबमिट पर क्लिक करना है।
Jharkhand PDS Allotment Report
  • इतना करने के बाद आपके सामने पूरी आवंटन रिपोर्ट आ जाती है।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली आवंटन रिपोर्ट
  • इस रिपोर्ट में आप राशन कार्ड का प्रकार, राशन का प्रकार, आवंटन की मात्रा, आवंटन की राशी आदि को ऑनलाइन चेक कर सकते है।
  • इसी पेज पर आपको एक प्रिंट का आप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप यह झारखंड पीडीएस आवंटन रिपोर्ट डाउनलोड भी कर सकते है जैसे की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
Jharkhand PDS Allotment Report download

जिलावार आवंटन रिपोर्ट चेक कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको आहार पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर “विक्रेता” के सेक्शन में “जिलावार आवंटन रिपोर्ट” का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर आपको सबसे पहले महीने और वर्ष को सेलेक्ट करना है।
  • उसके बाद योजना के सेक्शन में राशन कार्ड का प्रकार सेलेक्ट करना है, फिर आपको आइटम सेलेक्ट करना है जैसे की गेहूं, चावल आदि।
  • सभी जानकारी को सेलेक्ट करने के बाद आपको Find के आप्शन पर क्लिक करना है।
  • इतना करने के बाद रिपोर्ट आपके सामने आ जाएगी।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में दोस्तों हमने आपको झारखंड पीडीएस आवंटन रिपोर्ट 2023 को चेक करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन की मदद से इस रिपोर्ट को चेक कर सकते है। अगर आपको यह आवंटन रिपोर्ट चेक करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है तो आप इस आर्टिकल के कमेंट में लिख सकते है।

Leave a Comment