सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा? 2023

इस आर्टिकल में दोस्तों हम जानेगे की सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा? पिछले आर्टिकल में हमने जाना था की सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹ 1000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा

सबसे पहले आपको बता दे दोस्तों की इस योजना में आपको 14 वर्ष नहीं बल्कि 15 वर्ष तक निवेश करना होता है। सुकन्या समृद्धि योजना की मैच्योरिटी अवधि 21 वर्ष तक है। लेकिन आपको केवल 15 वर्ष तक इस योजना में निवेश करना होता है बाकि के वर्षो में निवेश नहीं करना होता है लेकिन आपको ब्याज मिलता रहता है।

सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा

सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा?

इस योजना में निवेश करने पर हमे कितना मिलेगा यह जानने से पहले हम यह जान लेते है दोस्तों की सुकन्या योजना है क्या। यह भारत सरकार की एक छोटी बचत योजना है जिसका लाभ देश की 10 वर्ष से छोटी कोई भी बेटी ले सकती है। इस योजना में आपको प्रतिवर्ष 250 रु. से अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक का निवेश करना होता है।

इस योजना में मैच्योरिटी अवधि के बाद आपको कितनी राशी मिलेगी यह पूरी तरह से आपके द्वारा निवेश की राशी और ब्याज दर पर निर्भर करता है। सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा इसके बारे में विस्तार से आगे जानकारी दी गई है।

आप 250 रु. हर महीने निवेश कर रहे है या फिर प्रतिवर्ष वर्ष निवेश कर रहे है इन दोनों स्थिति में रिटर्न की राशी अलग अलग प्रकार से होगी। आप इस आर्टिकल की मदद से सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है। आप सुकन्या समृद्धि योजना फॉर्म भरकर इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते है।

निवेश करने पर आपको कितना मिलेगा दोस्तों यह सुकन्या योजना की ब्याज दर पर निर्भर करता है। इस योजना की ब्याज दर वर्तमान समय में 8% प्रतिवर्ष है। रिटर्न में मिलने वाली राशी की गणना हम सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर की मदद से आसानी से कैलकुलेट कर सकते है।

हर महीने 250 रु. का जमा करने पर कितना मिलेगा?

अगर आप हर महीने 250 रु. का निवेश करते है तो आपका प्रतिवर्ष का निवेश 3000 रु होगा और 15 वर्ष तक आपके निवेश की कुल राशी 45,000 रु. होगी। इस हिसाब से मैच्योरिटी अवधि पूरी होने के बाद आपको कुल 1,34,691 रु. का रिटर्न मिलेगा।

प्रतिवर्ष 250 रु. जमा करने पर कितना मिलेगा?

अगर आप प्रतिवर्ष 250 रु. का निवेश करते है तो 15 वर्ष में आपके निवेश की कुल राशी 3,750 रु. होगी। इस हिसाब से आपको मैच्योरिटी अवधि के बाद सिर्फ 11,224 रु. का रिटर्न मिलेगा।

उमीद करता हूँ दोस्तों की आपको यह समझ में आ गया होगा की सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹ 250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा? अगर आपका किसी भी प्रकार का कोई सवाल है तो आप आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में लिख सकते है।

निचे कुछ आर्टिकल के लिंक दिए गये है जो सुकन्या योजना से जुड़े हुए है। आप इन आर्टिकल को भी पढ़ सकते है:

Sukanya Samriddhi Yojana Calculator

Leave a Comment