ICAI नए योग्य चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम आयोजित करता है। चार्टर्ड एकाउंटेंट्स पूर्ण व्यावसायिक समाधान प्रदाता के रूप में देखा जाता है। उन्हें वित्त और लेखा के सभी क्षेत्रों में व्यावहारिक रूप से प्रशिक्षित किया जाता है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) युवाओं को रोजगार देने वाले संघठनो में से एक है। यह युवा पेशेवर उम्मीदवारों/अनुभवी पेशेवरों को उद्योग में पदों को लेने की संभावना तलाशने का अवसर प्रदान करता है। ICAI का फुल फॉर्म Institute of Chartered Accountants of India है. अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट cmib.icai.org या www.icai.org पर विजिट कर सकते है।
ICAI Placement 2023
ICAI Placement साल में दो बार आयोजित किया जाता है जिसकी जानकारी आपको ICAI Placement Portal पर मिलती है। इस प्लेसमेंट के माध्यम से नये चार्टर्ड एकाउंटेंट्स और संगठनों को नियुक्त करने में मदद करता है। इस पोर्टल का उद्देश्य उद्योग में रोजगार की तलाश करने वाले सदस्य और संभावित नियोक्ता दोनों के लाभ के लिए रोजगार सेवा प्रदान करना है। इससे उधोग में युवाओं के लिए नए अवसर तलाशने और विकसित करने में मदद मिलेगी। आप ICAI Placement 2023 पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट cmib.icai.org पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते है।
Institute of Chartered Accountants of India व्यवसाय और उद्योग के क्षेत्र में अपनी समिति (CMI&B) के माध्यम से रोजगार देने वाले संगठनों के साथ साथ युवा पेशेवर उम्मीदवारों के साथ बातचीत करने और उनको रोजगार के अवसर प्रदान करता है। जो आवेदक चार्टर्ड एकाउंटेंसी कोर्स की अंतिम परीक्षा पास करते हैं वे इसमें भाग ले सकते है।
ICAI Placement 2023 Highlights
अधिसूचना | ICAI Placement 2023 |
संस्था | इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | cmib.icai.org |
कैंपस प्लेसमेंट प्रोग्राम में में कोन-कोनसी कम्पनियां भाग लेंगी?
अगर आपको देखना है की ICAI Placement Program में कोनसी कंपनियां भाग लेगी तो निचे दिए गए स्टेप फॉलो करें:
- सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट cmib.icai.org पर आना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Latest News” का एक सेक्शन दिखाई देगा।
- इसमें आप उन सभी कंपनियों की जानकारी देख सकते है जो इसमें भाग लेगी।
ICAI Campus Placement Portal पर Preliminary Registration कैसे करें?
- इसके लिए ICAI Placement की ऑफिसियल वेबसाइट पर आयें।
- “Campus Placement for Newly Qualified CAs” के सेक्शन में “Preliminary Registration” का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
- आपके सामने फॉर्म ओपन होगा.
- इसमें मांगी गई जानकारी को फिल करें और फॉर्म को सबमिट करें।
Candidate Registration कैसे करें?
- ICAI कैंपस प्लेसमेंट पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आयें।
- “Campus Placement for Newly Qualified CAs” के सेक्शन में “For Student” के आप्शन को सेलेक्ट करें।
- लॉग इन फॉर्म के निचे “Register Here!” के आप्शन पर क्लिक करें।
- आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा.
- इसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करे और “Register” के आप्शन पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन के लिए दिशानिर्देश
- आवेदकों को यह सलाह दी जाती है की वे आवेदन जमा करने के लिए अंतिम तिथि और समय तक प्रतीक्षा न करें ताकि अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए मदद मिले।
- आवेदक को भविष्य के लिए अपना पंजीकरण फॉर्म का प्रिंट और ऑनलाइन जेनरेट की गई फोटो-आईडी को सुरक्षित रखना चाहिए।
- आवेदक को अपनी जानकारी जैसे की व्यक्तिगत विवरण, योग्यता विवरण, उपक्रम आदि को सही ढंग से भरना चाहिए।
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सावधानी बरतें।
- एक बार फॉर्म सबमिट करने के बाद इसे एडिट नहीं कर सकते है।
- अपने गूगल क्रोम ब्राउजर की हिस्ट्री और कुकीज को डिलीट करके रजिस्ट्रेशन करें।
- एडिट करने के सम्बन्ध में किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।
- पंजीकरण/मार्गदर्शन/प्रश्न के लिए, कृपया cajob@icai.in पर लिखें या 011-30110450/491 पर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच ही संपर्क करें।
ICAI Placement Login करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आयें।
- “Campus Placement for Newly Qualified CAs” के सेक्शन में निम्न आप्शन दिखाई देंगे:
- For Company
- For Student
- जिसके लिए लॉग इन करना चाहते है उस पर क्लिक करें।
- यूजर नाम और पासवर्ड दर्ज करें और लॉग इन करें।
Disclaimer: यह वेबसाइट placements-icai.org, Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) की या इसके Campus Placement की ऑफिसियल वेबसाइट नहीं है। ICAI की ऑफिसियल वेबसाइट www.icai.org है। ICAI से संबंधित यहाँ दी गई सभी जानकारी केवल संदर्भ के उद्देश्य से है। अधिक जानकारी के लिए कृपया इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।