बहुत से लोगो का सवाल है की सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा 2023। सुकन्या समृद्धि योजना एक भारत सरकार की छोटी बचत योजना है जिसका लाभ 10 वर्ष या इससे छोटी बेटी ले सकती है और अपने भविष्य के लिए बचत कर सकती है।
इस योजना में आपको एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 250 रूपये और अधिकतम 1.5 लाख रूपये तक का निवेश करना होता है। इस योजना की मेच्योरिटी अवधि 21 वर्ष तक है। सुकन्या समृद्धि योजना में आपको 15 वर्ष तक निवेश करना होता है। 6 वर्ष तक आपको कोई निवेश नहीं करना होता है लेकिन ब्याज आपको मिलता रहेगा।
पिछले आर्टिकल में हमने जाना था की सुकन्या समृद्धि योजना में 500 जमा करने पर कितना मिलेगा और इस आर्टिकल में हम जानेगे की 1000 रूपये जमा करने पर हमे कितना रिटर्न मिलेगा।
इस पोस्ट में क्या है:-

सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा 2023
आपको बता दे दोस्तों की सुकन्या समृद्धि योजना में मिलने वाला रिटर्न पूरी तरह से इस योजना की ब्याज दर पर निर्भर करता है। सुकन्या समृद्धि योजना ब्याज दर समय समय पर बदलती रहती है लेकिन वर्तमान समय में यह 8% प्रतिवर्ष है। हम इस आर्टिकल में HDFC बैंक के ऑनलाइन सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर की मदद से यह चेक करेंगे की हम अगर 1000 जमा करते है तो हमे कितना रिटर्न मिलेगा।
हर महीने 1000 रूपये जमा करने पर
अगर आप हर महीने 1000 रूपये का निवेश करते है तो 15 वर्ष तक आपका कुल अमाउंट 1,80,000 रूपये हो जायेगा। ब्याज दर को मिलाकर आपको लगभग कुल 5,10,371 रूपये का रिटर्न मिलेगा।
एक वित्तीय वर्ष में 1000 रूपये जमा करने पर
अगर आप एक साल में 1000 रूपये का निवेश करते है तो 15 वर्ष में आपकी कुल जमा राशी 15,000 रूपये होगी। इसके साथ आपको ब्याज भी मिलेगा और उस हिसाब से आपको लगभग कुल 43,954 रूपये का रिटर्न मिलेगा।
तुलना
उपर दिए गए इन दोनों निवेश में आप तुलना कर सकते है। आप देखेंगे की अगर आप हर महीने 1000 का निवेश करते है तो आपको अधिक रिटर्न मिलता है और वहीँ अगर आप एक वर्ष में 1000 का निवेश करते है तो आपको कम रिटर्न मिलता है।
अगर आपने अभी तक इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया है तो आप सुकन्या समृद्धि योजना फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते है। आप अपने नजदीकी किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर आवेदन कर सकते है।