Telegram Group Join Now

गुजरात राशन कार्ड लिस्ट 2023: Gujarat Ration Card List

Gujarat Ration Card List Village Wise 2023 : अगर आप गुजरात के निवासी है और आप वर्ष 2023 की न्यू राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते है तो आप सही आर्टिकल पढ़ रहे है. गुजरात खाद्द विभाग के द्वारा न्यू राशन कार्ड लिस्ट को जारी कर दिया गया है. आप ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन की मदद से इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है. ऑनलाइन आप अपने गाँव के अनुसार इस सूचि में अपना नाम चेक कर सकते है. इस आर्टिकल में हम आपको IPDS Gujarat Ration Card List 2023 चेक करने के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ सकते है.

गुजरात राशन कार्ड लिस्ट

Gujarat Ration Card List 2023

अगर आपका नाम इस न्यू राशन कार्ड लिस्ट में आ जाता है तो आप सरकार के द्वारा दिया जाने वाला राशन बहुत कम दर प्राप्त कर कर सकते है. अगर आपका राशन कार्ड अभी तक नहीं बना है तो आपको सबसे पहले राशन कार्ड के लिए आवेदन करना होगा. Gujarat Ration Card List 2023 में आप अपने नाम के अलावा गाँव में किसी भी व्यक्ति का नाम चेक कर सकते है और इस लिस्ट को डाउनलोड भी कर सकते है. जैसा की दोस्तों हम जानते है की खाद्द विभाग के द्वारा समय समय पर राशन कार्ड लिस्ट में नाम जोड़े जाते है और जो अपात्र होते है उनके नाम हटाए जाते है। सरकार ने इस बार कई न्यू लोगो के नाम इस सूचि में जोड़े है जिनमे आप अपना नाम चेक कर सकते है।

Gujarat Ration Card List 2023 Overview

आर्टिकल का नामRation Card Gujarat list 2023 कैसे चेक करे?
राज्यगुजरात
वर्ष2023
लिस्ट देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटipds.gujarat.gov.in

ऑनलाइन गुजरात राशन कार्ड लिस्ट 2023 चेक कैसे करें?

आप निचे दिए गये स्टेप फॉलो करके आसानी से ipds ration card list में अपना नाम चेक कर सकते है:

  • सबसे पहले आपको गुजरात खाद्द विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट ipds.gujarat.gov.in पर आना होगा.
गुजरात राशन कार्ड लिस्ट
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको NFSA Ration Abstract का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
Gujarat Ration Card List Village Wise
  • न्यू पेज पर आने के बाद आपको वर्ष और माह को सेलेक्ट करना है और उसके बाद केप्चा कोड दर्ज करके GO के आप्शन पर क्लिक करना है.
Gujarat Ration Card List
  • आपके सामने सभी जिलों की लिस्ट ओपन हो जाएगी. इसमें अपना जिला सेलेक्ट करे.
Ration Card Gujarat List
  • अब अपने ब्लॉक को सेलेक्ट करे.
गुजरात राशन कार्ड लिस्ट
  • अब आपको क्षेत्र के नाम और राशन कार्ड के प्रकार जैसे की AAY, PHH. सबसे पहले अपने क्षेत्र को देखें और उसके बाद राशन कार्ड के प्रकार को सेलेक्ट करे जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है.
Gujarat Ration Card List
  • इतना करने के बाद Gujarat Ration Card List आपके सामने ओपन हो जाएगी. इस लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते है.
Ration Card Gujarat List
  • जैसा ही आप अपने नाम के सामने अपने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करते है तो आपका राशन कार्ड आपके सामने ओपन हो जायेगा जिसमे आपका पूरा विवरण होगा.

जिलों के अनुसार Gujarat Ration Card List 2023

इस लेख में दिए गए स्टेप फॉलो करके आप राज्य के किसी भी जिले की लिस्ट निकाल सकते है:

महीसागरमेहसाणा
अरावलीमोरबी
नर्मदाअमरेली
आनंदनवसारी
बनासकांठाअहमदाबाद
पोरबंदरभरुच
बोटाडखेड़ा
कच्छपंचमहल
भावनगरपाटन
जामनगरतापी
जूनागढ़ गिर सोमनाथ
गांधीनगरवलसाड
सुरेंद्रनगरवड़ोदरा
छोटा उदयपुरदेवभूमि द्वारका
डांगसूरत
साबरकांठाराजकोट
दाहोद

निष्कर्ष

Gujarat Ration Card List 2023 चेक करने के लिए आपको सबसे पहले खाद्द विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा। वेबसाइट पर आने के बाद NFSA Ration Abstract के आप्शन पर क्लिक करे। इसके बाद आपको कुछ जरुरी जानकारी जैसे की जिला, ब्लॉक, गाँव आदि को सेलेक्ट करना है और लिस्ट आपके सामने ओपन हो जाएगी, आप इसमें अपना नाम चेक कर सकते है।

FAQs

गुजरात का राशन कार्ड कैसे चेक करें?

आप गुजरात खाद्द विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट ipds.gujarat.gov.in पर आकर अपने जिले के अनुसार लिस्ट को चेक कर सकते है.

राशन कार्ड ऑनलाइन गुजरात में नाम कैसे बदलें?

आप राशन कार्ड पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या अपने नजदीकी खाद्द विभाग के कार्यालय में जाकर नाम बदल सकते है।

Leave a Comment