ग्राम पंचायत आवास सूची UP 2023: Gram Panchayat Awas List UP कैसे देखें?

ग्राम पंचायत आवास सूची UP 2023 Gram Panchayat Awas List UP : अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है और आप प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची उत्तर प्रदेश में अपना नाम चेक करना चाहते है तो आप सही आर्टिकल पढ़ रहे है. सरकार ने वर्ष 2023 की पीएम आवास योजना ग्रामीण की लिस्ट जारी कर दी है. अब आप ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन से इस लिस्ट को चेक कर सकते है और इसे डाउनलोड भी कर सकते है.

इस आर्टिकल में हम आपको ग्राम पंचायत आवास सूची UP 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए आपसे निवेदन है की आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े.

ग्राम पंचायत आवास सूची UP

ग्राम पंचायत आवास सूची UP 2023

जैसा की आप जानते है की भारत सरकार लोगो को पक्का घर बनाने के उद्देश्य से पीएम आवास योजना चला रही है. इस योजना का लाभ ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र के नागरिक ले सकते है. लेकिन जो ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक है उनको अपना नाम ग्राम पंचायत की आवास लिस्ट में चेक करना होता है. अगर आपका नाम इस ग्राम पंचायत आवास सूची UP 2023 में आ जाता है तो आपको 1.2 लाख रूपये तक की मदद मिल सकती है.

यह लिस्ट चेक करने के लिए आपको कहीं जाना नहीं है बल्कि आप अपने मोबाइल फोन की मदद से घर बैठे इस लिस्ट को चेक कर सकते है. आप अपना और अपने परिवार के किसी भी सदस्य का नाम चेक कर सकते है, इसके अलावा आप यह भी जान सकते है की आपकी पंचायत में किन किन लोगो को घर मिलेगा।

Gram Panchayat Awas List UP 2023 Overview

योजना का नामयूपी पीएम आवास योजना 2023
आर्टिकल का नामउत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत की आवास लिस्ट चेक कैसे करें?
योजना का प्रकारभारत सरकार की योजना
राज्यउत्तर प्रदेश
लिस्ट देखने की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटpmayg.nic.in

ऑनलाइन ग्राम पंचायत आवास सूची UP 2023 चेक कैसे करें?

आप निचे दिए गये स्टेप फॉलो करके लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है:

  • सबसे पहले आपको पीएम ग्रामीण आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmayg.nic.in पर आना होगा.
ग्राम पंचायत आवास सूची UP
  • वेबसाइट के होम पेज पर Awaassoft के सेक्शन में Report के आप्शन पर क्लिक करें.
ग्राम पंचायत आवास सूची UP
  • अगले पेज पर आपको “H. Social Audit Reports” के सेक्शन में “Beneficiary details for verification” का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
Gram Panchayat Awas List UP
  • अगले पेज पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा जिस प्रकार निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है. इसमें आपको राज्य में उत्तर प्रदेश राज्य को सेलेक्ट करना है. उसके बाद जिला, ब्लॉक, पंचायत, वर्ष और योजना का नाम सेलेक्ट करना है.
  • फिर आपको केप्चा कोड दर्ज करके Submit पर क्लिक करना है.
Gram Panchayat Awas List UP
  • इतना करने के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट उत्तर प्रदेश 2023 आपके सामने ओपन हो जाएगी. इस लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते है.
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट उत्तर प्रदेश
  • यहीं से डाउनलोड के आप्शन पर क्लिक करके इस लिस्ट को डाउनलोड भी कर सकते है.

जिले के अनुसार Gram Panchayat Awas List UP 2023

आप इस आर्टिकल में दिए गये स्टेप फॉलो करके उत्तर प्रदेश राज्य के किसी भी जिले की ग्राम पंचायत की आवास की लिस्ट चेक कर सकते है:

AyodhyaBahraich
Bara BankiAligarh
BastiAmroha
AgraBareilly
DeoriaAzamgarh
BaghpatGhaziabad
AmethiChitrakoot
BalrampurAmbedkar Nagar
FarrukhabadKanpur Dehat
GondaEtawah
BalliaAuraiya
GhazipurKannauj
BudaunBanda
Kanpur NagarEtah
KasganjJhansi
BijnorLucknow
FatehpurMahoba
KaushambiChandauli
GorakhpurHapur
KheriLalitpur
HamirpurBulandshahar
KushinagarMathura
JaunpurMahrajganj
Gautam Buddha NagarMau
HathrasFirozabad
JalaunMainpuri
HardoiShamli
MuzaffarnagarMoradabad
SiddharthnagarShahjahanpur
SitapurShrawasti
MirzapurPilibhit
SonbhadraMeerut
SaharanpurSant Kabir Nagar
Sant Ravidas Nagar (Bhadohi)Rampur
PratapgarhSambhal
Rae BareliPrayagraj
VaranasiUnnao
Sultanpur

इस आर्टिकल में दिए गये स्टेप फॉलो करके आप आसानी से ग्राम पंचायत आवास सूची UP 2023 को चेक कर सकते है. अगर आपको लिस्ट देखने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है तो आप हमे कमेंट में लिख सकते है.

FAQs

अपने गांव का आवास लिस्ट कैसे देखें?

आप पीएम आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाकर आसानी से यह लिस्ट चेक कर सकते है.

Leave a Comment