Telegram Group Join Now

ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड पीडीऍफ़ 2023: E Shram Card Download

E Shram Card Download PDF in Hindi : दोस्तों अगर आपका ई श्रमिक कार्ड बना हुआ है तो आप ऑनलाइन इसे पीडीऍफ़ फोर्मेंट में डाउनलोड कर सकते है। जैसा की हम जानते है की श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा देश के सभी श्रमिकों के लिए इस कार्ड को जारी किया गया है।

सभी प्रकार के श्रमिक चाहे वो संघठित क्षेत्र से हो या फिर असंघठित क्षेत्र के हो वे सभी इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है और यह कार्ड बना सकते है। लेकिन बहुत से श्रमिको को यह पता नहीं है की वे किस प्रकार से अपना E Shram Card Download PDF फोर्मेंट में डाउनलोड करे इसलिए हम इस आर्टिकल में आपको स्टेप by स्टेप यह कार्ड डाउनलोड करने के बारे में जानकारी देंगे।

E Shram Card Download PDF in Hindi

E Shram Card Download PDF in Hindi

अपना श्रमिक कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको कहीं जाना नहीं बल्कि आप खुद से श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के द्वारा शुरू किये गए ई श्रम पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। आपके पास चाहे मोबाइल फोन हो या फिर कंप्यूटर हो सभी में इस कार्ड को डाउनलोड करने की प्रक्रिया एक जैसी है।

आप अपने मोबाइल नंबर या UAN नंबर की मदद से आसानी से E Shram Card Download Online कर सकते है। एक बार डाउनलोड करने के बाद आप अपने कार्ड की मदद से कहीं पर भी जाकर रोजगार प्राप्त कर सकते है क्यूंकि ई श्रमिक कार्ड पुरे देश में मान्य है।

E Shram Card Download PDF Highlight

आर्टिकल का नामई श्रमिक कार्ड डाउनलोड pdf कैसे करें?
कार्ड का नामE Shram Card
विभागश्रम एवं रोजगार मंत्रालय
डाउनलोड करने की प्रक्रिया ऑनलाइन
लाभार्थीश्रमिक
ऑफिसियल वेबसाइटeshram.gov.in

E Shram Card Download by mobile number

अपने मोबाइल नंबर की मदद से ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गये स्टेप फॉलो करें:

  • सबसे पहले आपको ई श्रम पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर REGISTER on eShram के आप्शन पर क्लिक करे।
  • अगले पेज पर आपको अपने मोबाइल नंबर और केप्चा कोड दर्ज करना है।
  • इसके बाद EPFO और ESIC के सेक्शन में NO को सेलेक्ट करना है और Send OTP के आप्शन पर क्लिक करे।
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा वो दर्ज करना है और वेरीफाई करना है।
  • फिर आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है और फिर से OTP वेरीफाई करना है।
  • अब आपको यहाँ पर Download UAN Card का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका ई श्रमिक कार्ड ओपन हो जायेगा।
  • आप फिर से Download UAN Card के आप्शन पर क्लिक करके अपने डिवाइस में इसे पीडीऍफ़ फोर्मेंट में डाउनलोड कर सकते है।

e SHRAM Card Download By UAN Number

यदि आप अपने UAN Number की मदद से अपने कार्ड को डाउनलोड करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करें:

  • सर्वप्रथम ई श्रमिक कार्ड पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर REGISTER on eShram के निचे UPDATE का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे।
E Shram Card Download PDF in Hindi
  • अगले पेज पर अपना UAN Number, डेट ऑफ़ बिर्थ और केप्चा कोड दर्ज करके Generate OTP के आप्शन पर क्लिक करे।
E Shram Card Download PDF in Hindi
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा वो दर्ज करे और वेरीफाई पर क्लिक करें।
  • फिर आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना है और OTP वेरीफाई करना है।
  • इस पेज पर आपको Download UAN Card का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करके आप अपना E Shram Card Download कर सकते है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में दोस्तों E Shram Card Download PDF in Hindi के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी गई है। आप अपने मोबाइल नंबर या अपने UAN Number दोनों की मदद से अपना कार्ड डाउनलोड कर सकते है। UAN Number दोस्तों आपके कार्ड पर 12 अंको का एक नंबर होता है। आप अपने डिवाइस में इसे पीडीऍफ़ फोर्मेंट में डाउनलोड कर सकते है और इसका उपयोग अनेक प्रकार के सरकारी और निजी कामों में कर सकते है।

FAQs

ई श्रम कार्ड का पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें?

आप ई श्रम पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट eshram.gov.in पर जाकर REGISTER on eShram के आप्शन पर क्लिक करके आप अपने कार्ड को पीडीऍफ़ फोर्मेंट में डाउनलोड कर सकते है।

श्रम कार्ड कैसे डाउनलोड करें मोबाइल से?

मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में कार्ड को डाउनलोड करने की प्रक्रिया एक जैसी है।

ई श्रम कैसे निकाले?

आपको ई श्रम पोर्टल पर जाना है और उसके बाद REGISTER on eShram के आप्शन पर क्लिक करे। फिर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके आप अपना ई श्रम कार्ड निकाल सकते है।

Leave a Comment