COVID-19 News: दिन प्रतिदिन कोविड के मामले बढ़ रहे है, पिछले 24 घंटे में 11,000 से अधिक मामले आये सामने

COVID-19 News: दिन प्रतिदिन कोविड के मामले बढ़ रहे है। शुक्रवार को 11,000 से भी अधिक कोविड के मामले सामने आये है जो पिछले दिन की तुलना में 9% अधिक है। पिछले 24 घंटो में (Covid cases in India in last 24 hours today) में कुल 11,109 मामलो के साथ 49,622 सक्रिय मामलो की संख्या है। देश में बढ़ते कोविड के मामलो को देखते हुए सरकर को फिर से कमर कशने की जरूरत है और अपनी तैयारिओं को ओर मजबूत करने की जरूरत है।

COVID-19 News Today

COVID-19 News in Hindi

अगर बात करें गुरुवार की तो उस दिन भी कोविद की संख्या में काफी तेजी आई थी जिस दिन 10,158 नए माले COVID-19 के आये थे। दिन प्रतिदिन कोविड के बढ़ते मामलो को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञ लोगो को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहने और कोविद से बचने की जो प्रक्रिया है उसका पालन करने की सलाह देते है। कुछ स्वास्थ्य विशेषज्ञ का कहना है की भीड़ भाड़ वाली जगहों पर मास्क को अनिवार्य कर देना चाहिए ताकि लोगो को COVID-19 के दुष्प्रभावों से बचाया जा सके।

यह भी पढ़े – PM Kisan Aadhaar Link: पीएम किसान आधार नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

लगातार बढ़ रहे है कोविड के मामले

जैसा की हमने आपको बताया की लगाता कोविड के मामले बढ़ रहे है जो शुक्रवार को 49,622 सक्रिय मामलो को काउंट किया गया है। लोगो के द्वारा मास्क नाम पहने और कोविड से बचने के उपाय ना करने की वजह से ये मामले और भी बढ़ सकते है। जैसा की हम जानते है की कोविड ने पुरे विश्व को एक बार के लिए बंद सा कर दिया था। इस बार सरकार पूरी तरह से कोविड के मामलो को लेकर गंभीर है ताकि इसको आगे फैलने से रोका जा सके। यदि पुरे देश में कुल संक्रमित लोगो की बात की जाए तो यह संख्या 4,47,97,269 तक पहुंच चुकी है।

मास्क पहने की सलाह

बीएलके अस्पताल के एचओडी पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. संदीप नायर और अन्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ लोगो को मास्क पहने की सलाह दे रहे है। उनका कहना है की मास्क को सार्वजनिक स्थानों, अस्पतालों, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर अनिवार्य कर देना चाहिए। कोविड के संक्रमण को रोकने के लिए अस्पतालों आदि जगहों पर डबल-लेयर मास्क यूज़ करने की सलाह दी जाती है क्यूंकि यह संक्रमण को रोकने के लिए बहुत प्रभावी है। मुख्य महामारी विज्ञानियों और वायरोलॉजिस्ट का कहना है की यह नए कोविड का वर्जन XBB.1.16 , COVID-19 मामलों में वृद्धि का कारण हो सकता है।

ये लोग होते है जल्दी संक्रमित

ऐसे लोग जिनको पुरानी बीमारी है, 60 वर्ष से अधिक की आयु के लोग, गंभीर वीमारी वाले लोग, गर्भवती महिलाएं आदि कोविड से जल्दी संक्रमित हो सकते है और उनको नुकसान हो सकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है की हमे इसस घबराना नहीं है क्यूंकि हमने पहले भी इसके हराया है , बल्कि हमे कोविड के बढ़ते मामलो को नियंत्रण करना है। हमे अपने आसपास स्वच्छता को बनाये रखना है।

Leave a Comment