चिरंजीवी योजना बीमारी लिस्ट 2023: राजस्थान सरकार के द्वारा एक बहुत अच्छी स्वास्थ्य बीमा योजना चलाई जा रही है जिसका नाम मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना है। इस योजना के तहत 25 लाख रु. तक का फ्री इलाज दिया जाता है।
इस चिरंजीवी योजना के लाभ अनेक है। इस योजना के तहत अनेक बिमारियों को कवर किया जाता है जिनके बारे में हम इस आर्टिकल में जानकारी प्राप्त करेंगे।
अगर आपने अभी तक इस योजना में आवेदन नहीं किया है तो आप इस वेबसाइट पर दिए गये आर्टिकल की मदद से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए आवेदन कर सकते है। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से इन बिमारियों को चेक कर सकते है और साथ में चिरंजीवी योजना बीमारी लिस्ट PDF फोर्मेंट में डाउनलोड भी कर सकते है।

चिरंजीवी योजना बीमारी लिस्ट 2023
वर्तमान समय में इस योजना में विभिन बिमारियों के 1798 प्रकार के पैकेजेज एवं प्रोसिजर्स उपलब्ध है। आप इतनी बिमारियों का इलाज इस योजना के तहत करवा सकते है। अगर देखा जाये तो दोस्तों आप हर प्रकार की बीमारी का इलाज इस योजना के तहत जुड़कर करवा सकते है।
आप किसी भी प्राइवेट या सरकारी हॉस्पिटल जो इस योजना के तहत पंजीकृत है उसमे जाकर चिरंजीवी योजना का लाभ ले सकते है। इस योजना के तहत पैरालाइसिस, कोविड-19, कैंसर, न्यूरो सर्जरी, ऑर्गन ट्रांसप्लांट, ब्लैक फंगस, हार्ट सर्जरी जैसी कई बिमारियों का इलाज किया जाता है। सभी प्रकार की गंभीर बिमारियों को इस योजना में शामिल किया गया है। आप इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट से चिरंजीवी योजना बीमारी लिस्ट को चेक कर सकते है।
समय समय पर इस योजना में बिमारियों के ओर अधिक पैकेज जोड़े जा रहे है। इस योजना में आवेदन करने के बाद आप अपना चिरंजीवी योजना में अपना नाम चेक कर सकते है और ऑनलाइन चिरंजीवी योजना कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
Chiranjeevi Yojana Bimari list Overview
आर्टिकल का नाम | चिरंजीवी योजना बीमारी लिस्ट |
योजना का नाम | मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना |
राज्य | राजस्थान |
लाभ | 25 लाख तक का फ्री इलाज |
लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | chiranjeevi.rajasthan.gov.in |
चिरंजीवी योजना बीमारी लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करें?
आप चिरंजीवी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन chiranjeevi yojana disease list को चेक कर सकते है जिसके लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करें:
- सबसे पहले आपको चिरंजीवी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट chiranjeevi.rajasthan.gov.in पर आना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर “योजना का विवरण” के सेक्शन में “योजनार्न्तगत पैकेज” के आप्शन पर क्लिक करें।

- अगले पेज पर आपके सामने बीमारी पैकेज का पीडीऍफ़ लिंक ओपन हो जायेगा।
- डाउनलोड करने के लिए आपको डाउनलोड वाले आइकॉन पर क्लिक करना है।

- इतना करने के बाद आपके डिवाइस में यह पीडीऍफ़ फोर्मेंट में डाउनलोड हो जायेगा।
- डाउनलोड करने के बाद आप इस सूचि में सभी बिमारियों का नाम देख सकते है।
चिरंजीवी योजना हेल्पलाइन हेल्पलाइन नंबर
- टोल फ्री नंबर : 181
निष्कर्ष
आप इस आर्टिकल की मदद से आसानी से चिरंजीवी योजना बीमारी लिस्ट को चेक कर सकते है और पता कर सकते है की इस योजना में किन किन बिमारियों का इलाज फ्री में किया जाता है। आपको बता दे दोस्तों की सायद ही एसी कोई बीमारी होगी जिसका इलाज इस योजना के तहत नहीं किया जाता है। अगर आपको चिरंजीवी योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी लेनी है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते है।
FAQs
चिरंजीवी योजना में कौन सी बीमारियां शामिल है PDF ?
पैरालाइसिस, कोविड-19, कैंसर, न्यूरो सर्जरी, ऑर्गन ट्रांसप्लांट, ब्लैक फंगस, हार्ट सर्जरी जैसे कई बीमारियाँ इस योजना के तहत आती है।
चिरंजीवी योजना में क्या क्या फ्री है?
बीमारी से जुड़े सारे खर्चे इस योजना के तहत फ्री है।
Sir
Mujhe Varicose Vein (Leg) Ka Treatment Karwana Hai. Laser Opration Ho Jayega Kya Free me Chiranjeevi Yojna Me?
चिरंजीव में रीड की हड्डी (डिश) का ऑपरेशन करवाने पर कितना मिलता है
इस योजना में 25 लाख रु तक का इलाज फ्री में मिलता है।
सर
मुझे मेरे डांटल मे इम्प्लांट लगवाना है जन आधार मे gormant hospital वाले बोल रहे है नही होगा फ्री मे दो लाख रुपए लागये गये हमारे पास इतने पैसे नही है की हम दो लाख मे अपना इलाज करवाये प्लिज़ हेल्प मे 8306851769
8306878712
Yojna se jude hospital pase mange to kata kare
Harniya ka opret katwana h mess dalwana h