2000 note News Today in Hindi: 2000 के नोट चलन से बाहर होंगे। भारतीय रिजर्व बैंक यानि की RBI ने 2000 के नोट को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। 30 सितंबर तक 2000 के नोट का सर्कुलेशन चलेगा. RBI के इस फैसले ने लोगो को चौंका दिया है।
दोस्तों आप 30 सितंबर तारीख को याद कर ले क्यूंकि इस तारीख तक आप बैंक में जाकर अपने 2000 के नोट को जमा करवा सकते है और बदले में जो चलने में करेंसी है उसे ले सकते है।
इस पोस्ट में क्या है:-

RBI ने बैंको को दी सलाह
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंको को सलाह दी है की वे 2000 के नोटों को जारी करना बंद कर दें। और लोगो को भी सलाह दी गई है की 30 सितंबर तक अपने नोटों को बैंक में जाकर जमा करवा दें या फिर एक्सचेंज करवा लें। RBI ने कहा है की अब 2000 के नोट वापिस लिए जा रहे है और इसका प्रचलन कम किया जा रहा है।
इस स्थिति में लोगो के मन में कई प्रकार के सवाल है जैसे की RBI ने यह फैसला क्यूँ लिया है, अगर आपके पास 2000 ke note है तो आप उनको कहाँ और कैसे जमा करवा सकते है और कितना जमा करवा सकते है अदि, इनके बारे में आगे इस लेख में जानकारी दी गई है। एएनआई के सूत्रों ने यह भी बताया है की ये नोट 30 सितम्बर के बाद भी लीगल टेंडर रहेंगे।
2000 note exchange in hindi – 30 सितंबर तक करने होंगे जमा
RBI ने लोगो को 30 सितंबर तक की तारीख दी है यानि की इस तारीख से पहले आपको अपने नोट (2000 note) को जमा करवाना होगा या फिर आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर बदलवा सकते है।
2000 के नोट को कहाँ बदले या जमा करें
आप अपने नजदीकी किसी भी बैंक या डाकघर में जाकर अपने नोट को जमा करवा सकते है या बदलवा सकते है। ध्यान रखने वाली बात यह दोस्तों की आप एक बार में 20,000 रूपये तक की राशी के 2000 के नोट बदलवा सकते है। नोट को बदलवाने की प्रक्रिया 23 मई से शुरू होगी जो 30 सितंबर चलेगी।
2000 के नोट कब हुए थे जारी
जैसा की दोस्तों हम जानते है की नवम्बर 2016 में नोटबंदी के दौरान 500 रु और 1000 रु के नोट को चलन से बाहर किया गया था। उस समय बाजार में नोट की पूर्ति के लिए 2000 के नोट जारी किये गए थे। RBI ने कहा है की 2000 के नोट लाने के बाद जब इनका उद्देश्य पूरा हो गया था तो 2018-19 में इनकी छपाई बंद कर दी गई थी।
2000 नोट को बंद करने के पिच्छे उद्देश्य
RBI ने “क्लीन नोट पॉलिसी” के तहत 2000 note को वापिस लेने का फैसल लिया है। इससे पहले जनवरी 2014 में भी 2005 से पहले छपे हुए नोटों को बंद करने का फैसला लिया गया था। कुछ बड़े नेताओं का कहना है की बड़े बड़े लोगो ने 2000 के नोट जमा करके रखे है इससे भ्रष्टाचार कम होगा।
दोस्तों 2000 note News Today in Hindi से जुड़ी कोई भी अन्य अपडेट सरकार के द्वारा या RBI के द्वारा अगर जारी की जाती है तो हम आपको इसी आर्टिकल के माध्यम से अपडेट कर देंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को अपने डिवाइस में बुकमार्क कर सकते है।
2000 note News Today in Hindi – FAQs
RBI 2000 note वापिस क्यूँ ले रही है?
RBI ने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत एसा किया है। यह निति RBI के द्वारा लोगो को अच्छी गुणवता वाले नोट उपलब्ध करवाने के लिए अपनाई जाती है।
क्या बैंक में नोट बदलने के लिए मुझे बैंक का ग्राहक होना जरुरी है?
नहीं , अगर आप गैर-खाताधारक है यानि की अगर आपका खाता बैंक में नहीं है तो भी आप इसे बदलवा सकते है।
क्या नोट बदलवाने के लिए कोई चार्ज देना होगा?
नहीं आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा।
अगर बैंक नोट बदलने से मना कर दें तो क्या करें?
अगर कोई बैंक आपको मना करता है तो आप सम्बन्धित बैंक में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है। अगर बैंक 30 दिन में आपको कोई जवाब नहीं देता है या फिर आप बैंक के जवाब से संतुष्ट नहीं है तो आप इस cms.rbi.org.in वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।
किस तारीख तक में नोट को एक्सचेंज करवा सकता हूँ?
आप 30 सितंबर तक इन नोट को एक्सचेंज करवा सकते है।
2000 के नोटों की क़ानूनी स्थिति क्या है?
2000 के बैंकनोट अपनी क़ानूनी वैधता को बनाये रखेंगे।